Sunday, July 28, 2019

· पुलिस थाना किशनगंज द्वारा हत्या का खुलासा करतें हुए, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार · जिसके चलते आरोपियों ने मृतक को ज्यादा शराब पिलाकर, उसे कुएँ में फेंक कर दिया था, हत्या कांड को अंजाम



इन्दौर दिनांक 28 जुलाई 2019- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर ) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के द्वारा गंभीर अपराधों का खुलासा कर आरोपियो के विरू़द्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सुरज कुमार वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम द्वारा हत्या का खुलासा करतें हुयें दो आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 21.07.19 को मृत्तक बाबु उर्फ विनोद संलंकी पिता रामप्रसाद सोलंकी उम्र 35 निवासी बलाई मोहल्ला महू की लाश पवन चौहान के खेत में बने कुए में मिलने के उपरांत मृत्तक के भाई राकेश पिता रामप्रसाद सोलंकी निवासी बलाई मोहल्ला महूगाँव के द्वारा दिनांक 24.07.2019 को रिपोर्ट किया की संदीप चौहान व पवन चौहान मेरे भाई बाबु उर्फ विनोद सोलंकी को दिनांक 18.07.19 मोटर सायकल पर बैठा कर लेजाते देखा था। पूर्व में मेरे भाई बाबु उर्फ विनोद तथा संदीप व पवन चौहान के मध्य झग़डा हुआ था। जो आपसी समझोता हो गया था मुझे शंका है कि संदीप चौहान व पवन चौहान के द्वारा भाई बाबु उर्फ विनोद सोलंकी की हत्या कर दी है। फरियादी कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रमाकं 328/19 धारा 302, 34 भादवि का दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
                                                अपराध पंजीबद्ध होने के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश के पालन में टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा तीन दिवस के भीतर आरोपी संदीप पिता परमानन्द चौहान निवासी बलाई मोहल्ला व पवन पिता जयराम चौहान निवासी बलाई मोहल्ला को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में पाया गया कि पूर्व रंजीश को लेकर दिनांक 18.07.19 को करीबन 6.00 बजे आरोपी संदीप चौहान को आरोपी पवन चौहान शासकीय स्कूल महू गाँव के पास मिला था एवं विनोद सोलंकी की हत्या करने की लिये बोला था जिसमें आरोपी संदीप चौहान मदद करने के लिये तैयार हो गया। बाद उसी दिनांक 18.07.19 को शाम के समय मृत्तक विनोद उर्फ बाबू सोलंकी को आरोपी संदीप चौहान मोटर सायकल में बिठाकर घर से लाया था व शासकीय स्कूल महू गाँव केपास आरोपी पवन मिला था एवं मृत्तक को शराब पीने अपने खेत में चलने का बोल था। बाद आरोपी संदीप चौहान मोटर सायकल चला रहा था आरोपी पवन के कहे अनुसार आरोपी संदीप चौहान मोटर सायकल को सुमन कालोनी होते हुए आरोपी पवन चौहान के खेत घटना स्थल पवन के प्लान के मुताबिक मोटर सायकल से तीनो (संदीप चौहान, पवन चौहान व मृत्तक विनोद सोलंकी) शराब पार्टी हेतु अपने खेत में लेकर गया आरोपी पवन चौहान के पास पहले से ही देशी शराब थी खेत में झोपडी के पास बने टीले पर बैठकर आरोपी पवन चौहान एवं संदीप चौहान ने कम शराब पी एवं मृत्तक विनोद सोलंकी उर्फ बाबु सोलंकी निवासी महू गाँव को ज्यादा शराब पिलाई एवं मृत्तक जब ज्यादा शऱाब के नशे में बेसुध हो गया तो पवन ने मृत्तक विनोद सोलंकी को जान से मार देने की नियत से दोनो आरोपियान ( संदीप व पवन) ने मृत्तक विनोद उर्फ बाबू सोलंकी को उठाकर कुआ में फेंक दिया एवं तब तक कुआ में मोबाईल की टार्च से झाकते रहे जब तक कि मृत्तक विनोद सोलंकी पानी में डूब नही गया। तथा आरोपी पवन के द्वारा मृत्तक के पैन कार्ड व वोटर कार्ड खेत में बनी झोपडी में छुपाना बताया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठअधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत, उनि. डी के तिवारी, सउनि. प्रेमचन्द्र वर्मा, प्र.आर 2332 मुन्नालाल, प्र.आर. 513 मोहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment