Monday, July 29, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 29 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 81 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 97 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 05 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 97 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोबोट चौराहे के पास से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, पंकज पिता गब्बू सिंह, केशू रायवाल पिता राधेश्याम रायवल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुग्गी झोपड़ी के पास स्कीम नं. 71 से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मो. शोएब पिता मो. मुफ्तियार, रईस पिता सेफुरेहमान, जिशान पिता असदउल्ला खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7300 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कलदिनांक 28 जुलाई 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अपना होटल चौराहा आटो रिक्शा स्टेण्ड से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 पारसी मोहल्ला इंदौर निवासी सचिन पिता मुरलीधर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर सब्जी मण्डी गेट के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, स्कीम नं. 78 इंदौर निवासी राहुल पिता सागर गुर्जर तथा विकास उर्फ छोटू पिता दीपक ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रू. कीमत की 64 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाबू चाय वाले के पास कल्याण मिल परदेशीपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 307 शिवाजी नगर इंदौर निवासी रवि पिता विश्वनाथ वाघमरेको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर के पास शिवनगर मूसाखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 308 शिवनगर मूसाखेड़ी इंदौंर निवासी नीतू पति निलेश अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बदरखा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम बदरखा इंदौर निवासी रवि पिता कैलाश चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24500 रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल चौराहा एवं नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, एबी रोड़ राऊ इंदौर निवासी अजय पिता रामसुरेश चौरसिया तथा नयापुरा रंगवासा राऊ इंदौर निवासी हजारीलाल पिता छोगालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब के जप्त कीगई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, भील मोहल्ला लिम्बोदी इंदौर निवासी सरस्वती बाई पति मनोज बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रप्रस्थ चौराहा एमजी रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 3 अमर टेकरी इंदौर निवासी मुकेश पिता मोरूलाल को पकडा गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टाप निगम झोन कार्यालय के पास एवं बिजनेस पार्क के सामने से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, न्यू चित्रा नगर इंदौर निवासी देवेन्द्र उर्फ गोलू पिता राजेन्द्र शर्मा तथा 34 चित्रा नगर इंदौर निवासी राहुल पिता सुन्दरसोनकर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 जुलाई 2019 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर कलाली के सामने एवं कोहिनूर कालोनी गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, अमन नगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी संतोष पिता गोपाल तनवे तथा आईडीए मल्टी राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी असलम पिता सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 15.3 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर कम्युनिटी हाल के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, रानी पैलेस इंदौर निवासी शाहरूख हुसैन पिता मुबारिक हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवनकिया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment