Monday, July 29, 2019

· दो शातिर चेन स्नेचर, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, · आरोपियों से छीना गया एक मंगलसूत्र एवं एक पिस्टल व दो जिन्दा राउण्ड बरामद। · आरोपियों से थाना चन्दन नगर क्षेत्र से चोरी गई एक मोटरसायकल भी बरामद। · आरोपीगण मंहगे मोबाईल व कपडों का शौक पूरा करने के लिये करते थे, चोरी व लूट की वारदात।




इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2019- इन्दौर शहर में चोरी व लूट जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोपियों की धरपकड कर उन पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, थाना चंदन नगर द्वारा दो शातिर चेन स्नेचरों को पकड़ने म महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
         
पुलिस थाना चंदन नगर पर दिनांक 28.07.2019 की रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बांक इन्दौर के रहने वाले दो लडके संदिग्ध अवस्था में एक नीले काले रंग की डीलक्स मोटरसायकल पर राजकुमार नगर के चौराहे पर बहुत देर से खडे हुए हैं। सूचना पर तत्काल थाना चन्दन नगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मुखबिर द्वारा बताये स्थान राजकुमार नगर चौराहा पर दूर से देखा दो व्यक्ति मोटरसायकल लेकर खडे दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का अनायास प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर मय मोटरसायकल के पकडा। मोटरसायकल के चालक का नाम पूछते उसने अपना नाम मोसीन शेख पिता सकील शेख उम्र 19 साल निवासी राजकुमार नगर बांक इन्दौर व पीछे बैठे संदिग्ध ने अपना नाम सकील पटेल पिता वकील पटेल उम्र 20 साल निवासी राजकुमार नगर ग्राम बांक इन्दौर का होना बताया। जिनसे मोटरसायकल के संबंध में पूछताछ करने पर, उन्होने ग्रीनपार्क कालोनी थाना चन्दन नगर से चोरी करना बताया। 
उक्त दोनों बदमाशों की तलाशी ली गई जिसमें संदेही सकील से कमर में पीछे से एक पिस्तौल व दो जिन्दा कारतूस मिले, जिन्हे जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
           
आरोपियों से अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ करते उनके द्वारा थाना छत्रीपुरा इन्दौर जीएनटी मार्केट में दिनांक 23.07.2019 को महिला के गले से मंगलसूत्र लूटने की घटना कारित करनाबताया गया है। आरोपियों से लूटा गया मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसायकल भी बरामद की गई है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री अखिलेश रैनवाल के मार्गदशन मे, थाना प्रभारी चन्दन नगर निरीक्षक राहुल शर्मा, उप निरीक्षक रमेश जाट, प्रआर 1682 राकेश परमार, आर. जितेन्द्र परमार व आर. विजय कटारे की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




No comments:

Post a Comment