इन्दौर-दिनांक
30 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 30 जुलाई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 213 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
80
आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 80 आदतन व 44
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12
गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 144
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 29
जुलाई 2019 को 12 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 144
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 20.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर याकुब का मकान के सामनें वारसी
कम्पाउंड खजराना से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, याकु
पिता छोटे खां मंसुरी, मेहबुब पिता मो खान, खान कादरी पिता
फकीर मों, शफी पिता काले खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11600
रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस
थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 21.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला रोड गली चदंन नगर इन्दौर से
ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, रसीद पिता दीन
मो, नौशाद पिता खुर्शीद, साजिद पिता सलीम, अमजद
पिता शब्बीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6890रूपयें नगदी व
ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 14
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, जम्मु कश्मीर ढाबा न्यु लोहां मंडी निवासी
संकार सिंह पिता ओंकार सिंह और मुकेश पिता दयाराम चौहान और पंजाबी ढाबा देवास नाका
निवासी राजु पिता किशोरराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 13.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाल्मिकी नगर गेट के पास से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 510 भागीरथपुरा इंदौर निवासी रोहित पिता
राजु नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की
4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 21.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जाटव मोहल्ला के पास खाली
मैदानग्राम मोराद खंडवा रोड से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम
मोराद खंडवा रोड इंदौंर निवासी लखन पिता सीताराम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 3 लीटर अवैध शराब
जप्त की गई।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 20.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदनी चौक रंगवासा राऊ से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, चांदनी चौक रंगवासा राऊ इंदौर निवासी
सोमरबाई पति भूरेलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5
लीटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 19.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाग झाडियों के पास इन्दौर से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 32 केशरबाग रोड इंदौर निवासी नितीन पिता
राजाराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की
22 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, ईश्वर पितारामप्यारें, नत्थुलाल पिता
ओमकार, राजू पिता रोहित मंडलोई, विशाल उर्फ खुन्नर पिता रामचदंर कौशल,
राधेश्याम
पिता शकंरलाल अंजना, रूपसिंह पिता सिद्धनाथ सिंह, रघुवीर
पिता दादुराम चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 20.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खवाजा मस्जिद के सामनें अशरफ नगर
खजराना अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 19 सी इशरफ नगर
खजराना निवासी मोहसीन पिता सईद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 21.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदा नगर गोल स्कुल ग्राउंड
परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 29/1
नंदा नगर पाटनीपुरा चौराहा के पास निवासी चंद्रशेखर पिता शिवपाल श्रीवास को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त कियागया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 15.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के पास इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 49 भगतसिंह नगर निवासी अशोक पिता
बच्चुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना आजार नगर द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 12.45
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के गली न 1 भील कालोनी
मुसाखेडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 501/1 भील कालोनी
मुसाखेडी निवासी संगम पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को 20.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हवा बंगला देशी कलाली के सामनें
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, आकाश नगर निवासी
गोटु पिता जोतसिंह सिकलीगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध तलवार
जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 01आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2019 को 21.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसामंडी रोड सुलभ काम्पलेक्स के
पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 273 कृष्णबाग
कालोनी निवासी मो तौहिद उर्फ बल्ला पिता अनवर अली शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment