इन्दौर-दिनांक
28 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 28 जुलाई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 115 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
22
आदतन व 31 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 31
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 142
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 27
जुलाई 2019 को 09 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी एवं 142
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 13.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौहर नगर खजराना इन्दौर से ताश
पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, अयुब पिता
अब्दुल वाहिद, जहीर पिता असगर खान, शाबिर पिता शौकत
खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1140 रूपयें नगदी व
ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर खजुर के पेड के नीचे गवला कालोनी इन्दौर से ताश पत्तो
द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, पुनमचंद्र पिता काशीराम राठौर, सुरज
पिता हरिराम नायक, रामु पिता जबराम नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से 1550 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस
थानाहीरानगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर स्वास्थ नगर मैदान सुखलिया और रविदास नगर इन्दौर से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 203 एलआईजी कालोनी इंदौर निवासी दिपेश
पिता प्रमोद सोनी और 24/6 छोटी ग्वालटोली निवासी नीरज पिता
भुपालराम आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
किये गयें।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 22.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फुटीकोठी सब्जी मंडी के पास महावीर
हास्पीटल के सामनें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 333
रामानंद नगर निवासी संजय पिता मुरलीधर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 660
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 08
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, कुलकर्णी काभट्टा निवासी विनोद पिता बालमुकुंद
कुशवाह और लखन पिता देवराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 41
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर वाल्मिकी नगर गेट के पास और सुखलिया गांव इन्दौर से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 202/2 मुखर्जी नगर इंदौर निवासी ललीत पिता
देवीलाल यादव और सुखलिया गांव निवासी संगीता पति सुनिल चौहान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 17.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानोड पुलिया के पास बासपास और
देवास नाका मिडलेड होटल के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,
सुल्लाखेडी
क्षिप्रा मांगलिया इंदौर निवासी रोहित पिता राम मालविय और ग्राम पानोड थाना
लसुडिया निवासी केदार पिता रामचंद्र मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 2200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 15.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर 13/1 रामबाग के बाहर
से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 13/1 रामबाग कालोनी
इंदौर निवासी रतनबाई पति स्व शकंर गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 17.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर सरकारी स्कुल के पीछे से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 79 पटेल नगर बांक इंदौर निवासी आदिल पिता
अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की
20 क्वाटर अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 13.15
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगन्नाथ धर्मशाला के सामनें इन्दौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, केसरबाई का बगीचा अनाज मंडी निवासी
बल्लु उर्फ बलराम पिता विजयसिंह बैस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना लसुडियाद्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2019 को 12.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका चौराहा इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 156 बापु गांधी नगर इंदौर निवासी रवि पिता
रामप्रसाद चरणावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment