इंदौर दिनांक 28
जुलाई 2019- साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए, इंदौर पुलिस द्वारा
अति. पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री वरुण कपूर के निर्देशन पुलिस कंट्रोल
रूम सभागृह में चलाये जा रहे 6
दिवसीय (22 से 27 जुलाई 2019 तक) प्रशिक्षण
कार्यक्रम का समापन कल दिनांक 27.07.19
को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे कोतवाली तथा खजराना अनुभाग
के लगभग 30 अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक
सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेई, सीएसपी खजराना श्री
एस के एस तोमर, सीएसपी कोतवाली श्री बीपीएस परिहार, टीआई कोतवाली श्री बीडी त्रिपाठी, टीआई एम जी रोड
श्री राजीव चतुर्वेदी और साइबर क्राइम प्रशिक्षक श्री गौरव रावल प्रोफेसर सैंट पाल
इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज शामिल थे।
साइबर क्राइम प्रशिक्षक श्री गौरव रावल ने इन 6 दिनों में, सभी
अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रत्येक दिन 2 घंटे प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें साइबर
क्राइम के प्रकार, एटीएम फ्रॉड,
फाइनेंशियल फ्रॉड, पुलिस के सामने आने
वाली चुनौतियां, विभिन्न एजेंसी से मांगी जाने वाली जानकारी के प्रकार और प्रारूप
के बारें मे विस्तृत रूप से बताया गया । उन्होंने इस अवसर पर यह भी बताया कि
जिस डिवाईस के माध्यम से वर्चुअल वर्ल्ड में जा रहे है, उसकी सुरक्षा का
ध्यान रखें और उसे सुरक्षित रखने के उपाय करें क्योंकि ऑन-लाईन शिकारी जो होते हैं
वे आपके डिवाईस में वायरस के माध्यम से एंट्री करके हैकिंग कर सकते है व डाटा चोरी
कर सकते हैं और आपके विरूद्ध किसी भी प्रकार का सायबर अपराध घटित हो सकता है ।
इसके साथ ही वर्तमान् समय में वरिष्ठजनों के साथ हो रहे बैंकिंग
फ्राड, एटीएम फ्राड व अन्य सायबर संबंधी अपराध घटित हो रहे है, उनसे बचने के उपाय
भी बताये गये।
इसी क्रम में एसपी श्री अवधेश गोस्वामी सर ने बताया कि, यह ट्रांजिशन का
समय है जिसमें पुलिस को अधिक सतर्क और प्रशिक्षित होना होगा ताकि आगे आने वाली
साइबर क्राइम की चुनौतियों से निपटने के लिए समय पर तैयार हो सकें।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम एडीजी इंदौर श्री वरुण कपूर सर के
निर्देशन पर सभी अनुभाग में चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment