इन्दौर-दिनांक 05 जुलाई 2019-वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में
इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 जुलाई 2019 के सुबह से आज
दिनांक 05 जुलाई 2019 के
सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 98
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
05
आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05
आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती (स्थायी), 40 गिरफ्तारी एवं 137
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जुलाई 2019 को 07
गैर जमानती (स्थायी), 40 गिरफ्तारी एवं 137े जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
अवैध गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2019 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रोजमेंरी स्कुल के पास करोदिया रोड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें
हुए मिलें, मुजाहिद पिता जाहीद खान, नौसाद पिता
निसाद खान, भूरा पिता मो सफी खान, शाकिर पिता नूर
आलम, मोहिद पिता बद्दू खान, तोहिद पिता मलिक खान, आजाद
पिता मो रफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 375 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2019 को 18.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ताराकुंज गार्डन के पास सर्विस रोड चदंन नगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 189 सांई बाबा नगर द्वारकापुरी इन्दौरनिवासी अतुल पिता सुरेशचंद्र को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये
गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 04 जुलाई 2019 को 23.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर 123 बी न्यु सुर्यदेव नगर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सोनू पिता ताराचंद्र मंदसरें, राजेश
पिता जगदीश मंदसरें, सजंय पिता शकंर योगी, सुनील पिता
शांतिलाल नागराज, सोनू पिता अनिल राठौर, राकेश पिता
जानकीनाथ, आशीष पिता गणेश कनोदे, अमृत पिता महेश कटारिया, मुकेश
पिता राधु योगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 36350
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2019 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एसआर
4 ईस्सर, अलाय के सामनें से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए
मिलें, भुपेंद्र पिता नंदकिशोर कौशल, निलेश पिता
दुर्गा प्रसाद रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40लीटर
अवैध शराब के जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 04 जुलाई 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर टुब्रा कालेज झोपड पट्टी से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुए मिलें, टुब्रा कालेज झोपड पट्टी इंदौर निवासी गंगाबाई
पति सूमन गिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600
रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मराज कालोनी नालें के पास
और नगीन नगर पुरानी कलाली के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, पप्पु
पिता कालुराम राठौर और नवल पिता प्रभुलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04
जुलाई 2019 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
छावनी चौराहा मथुरा वालें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम
चामसी थाना जावर जिला सिहोरइंदौर निवासी दयालु पिता अकनिया पंवार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment