इन्दौर
दिनांक 05 जुलाई 2019 - श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर के निर्देशन में श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस
अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 05.07.2019 को
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस
अधीक्षक यातायात श्री उमाकान्त चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष
उपाध्याय व्दारा सेंट पॉल सीनियर सेकंडरी स्कुल, इन्दौर में सड़क
सुरक्षा कार्यक्रम में, स्कूल के 1800
छात्र-छा़त्राओं को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को समझाते हुए सड़क पर चलते समय एवं
वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में बताया गया। उप पुलिस
अधीक्षक यातायात श्री उमाकान्त चौधरी व्दारा छात्र-छा़त्राओं को अपनें सम्बोंधन में
बताया कि आप अपने माता-पिता, भाई, बहिन से दो
पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का
उपयोग आवश्य करायें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्युओं को
कम किया जा सके।
यातायात पुलिस द्वारा जनवरी माह से अभी तक 50,000
छात्र
छात्राओं को यातायातजागरूकता अभियान के तहत शामिल किया गया है। कार्यक्रम के अन्त में कॉलेज स्टॉॅफ एवं
छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की '' शपथ '' भी
दिलावायी गयी।
No comments:
Post a Comment