इन्दौर-दिनांक
04 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03
जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 04 जुलाई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी
व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी
कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
24
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती (स्थायी), 32 गिरफ्तारी एवं 141
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03जुलाई
2019 को 02 गैर जमानती (स्थायी), 32 गिरफ्तारी एवं 141
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
अवैध गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2019 को 21.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोड़ा से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, अमीरूद्दीन पिता जैनुद्दीन, मो.हुसैन
पिता फकरूद्दीन बोहरा, जजूर पिता अब्बास भाई बोहरा, जाफर
हुसैन पिता गुलाम हुसैन तथा हुसैन पिता अब्बास हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 13700 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2019 को 20.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छत्री का मोहल्ला पंचम की फेल
सेमोटर सायकल क्रं एमपी-09/वीजे-1613 से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुए मिलें, पंचम की फेल इंदौर निवासी भारत पिता
संजय बरूआ, राहुल पिता अनिल राजलवाल तथा निखिल पिता अनिल
राजलवाल निवासी पंचम की फेल इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30
क्वाटर अवैध शराब मय मोटर सायकल के जप्त की गई।
पुलिस
थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2019 को 15.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर चौराहा आटो स्टेण्ड के
पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 81 सम्राट नगर
इंदौर निवासी सलीम पिता मजीद अब्बासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260
रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2019 को 20.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल चौराहा से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुए मिलें, 372 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी
राजेश पिता सूरजमल जरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2019 को 17.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरसिंह टेकरकिशनगंज से अवैध शराब
ले जाते/बेचते हुए मिलें, किशनगंज इंदौर निवासी नागेश्वर पिता
चम्पालाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2019 को 12.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुर्गी केन्द्र के पास तंजीम नगर
खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तंजीम नगर
खजराना इंदौर निवासी जावेद मंसूरी पिता भूरे खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2019 को 11.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी मंदिर के सामने बेटमा से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, इण्डोरामा थाना बगदून जिला धार निवासी
फारूख पिता कुरबान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध तलवार जप्त की
गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाहीकी गयी है।
No comments:
Post a Comment