इन्दौर-दिनांक
20 जून 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19
जून 2019 के सुबह से आज दिनांक 20 जून 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 79 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
07
आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 17
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03
गैर जमानती (स्थायी), 35 गिरफ्तारी एवं 126
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 19
जून 2019 को 03 गैर जमानती (स्थायी), 35 गिरफ्तारी एवं 126
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 21.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिलीपसिंह कालोनी बगीचें के पास से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, पारस पिता दिनेश
कुमार, नरेंद्र पिता सुखदेव, राकेश पिता रमेश चौहान, रवि
पिता मदनलाल गौंड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 940
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 19.20
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेन रोड संचार नगर चौराहा से अवैध
शराब ले जाते हुए मिलें, 68संचार नगर निवासी विष्णु पिता रामशरण
अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 05.40
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर अगरबत्ती काम्पलेक्स
पानी की टंकी के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, रस्सी मैदान
झोपड पट्टी दीपमाला होटल के पीछे इंदौर निवासी विंध्याप्रसाद पिता राधिकाप्रसाद
विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9000 रूपयें कीमत की
70 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 21.55
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी चौराहा के पास सुलभ
शौचालय के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, चांदमारी रणजीत
हनुमान मंदिर के पास इंदौर निवासी गोलू पिता नानूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1700 रूपयें कीमत की 28 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 12.10
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोहान डांसरी फाटा थाना बेटमा से
अवैध शराब ले जाते हुए मिलें, डांसरी इंदौर निवासी प्रेमसिंहपिता
रायसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 0.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली देशी कलाली के पास
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 18/1 विनोबा नगर
पलासिया इंदौर निवासी विक्की पिता नारायण बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 13.35
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेकरी गली इन्दौर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 49 तंजीम नगर खजराना निवासी एजाज पिता
इस्तियाक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, रोहन पिता विलास वानखेडे, अमित
पिता हरिशकंरगोंदिया, समीर पिता करतम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, शैलेंद्र पिता दिनेश कोचलें, हिमांशु
पिता सुरेश पटेल, निखिल पिता सोहन यादव, यासिर पिता
जाकिर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 जून 2019 को 13.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम सब्जी मंडी कलाली के
सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गणेश नगर थाना
भवंरकुआं निवासी आदित्य पिता रविकांत दुबें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment