इन्दौर-दिनांक
20 जून 2019- श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला इन्दौर के निर्देशन
मे यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 20.06.19 को श्री अवधेश
कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक, मुखयालय, इन्दौर के
मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, श्री
आर.एस.देवके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री एच.एस.रघुवंशी,
श्री
बसन्त कौल, श्री उमाकान्त चौधरी की उपस्थिति में पुलिस
कन्ट्रोल रूम इन्दौर में इन्दौर ब्यूटिशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.) की अध्यक्ष
मीनाक्षी पुराणिक एवं उपाध्यक्ष मधु वडेरा सहित लगभग 75 ब्यूटीशियन
सदस्य, यातायात नियमो ंके प्रति जागरूकता लाने के लिए आयोजित एक दिवसीय
यातायात जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन व्दारा इन्दौर ब्यूटीशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.)
के सदस्यों को यातायात के 09 संकेतकों को पी.पी.टी. के माध्यम से
समझाया गया। उद्वबोधन में श्री महेन्द्र जैन व्दारा बताया गया कि आपके ब्यूटी
पार्लर में जो भी महिलायें आती हैउन्हें यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने
परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में जानकारी दीजिए,
जैसे
-दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करना, चार पहिया वाहन
चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के बारे में उन्हे प्रेरित करती रहें ताकि सड़क
दुर्घटना एवं दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यों को कम किया जा सकें।
इन्दौर ब्यूटीशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.) के
व्दारा यातायात के वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
यातायात पुलिस व्दारा भी इन्दौर ब्यूटिशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.) की अध्यक्ष
मीनाक्षी पुराणिक एवं उपाध्यक्ष मधु वडेरा को सम्मानित किया गया एवं उपस्थित सभी
सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करने की ''शपथ '' भी
दिलायी गई। तत्पश्चात इन्दौर ब्यूटिशियन एसोसिएशन (आई.बी.ए.) के सभी सदस्यों को
यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर विजयनगर चौराहा, पिपलियाहाना
चौराहा, रेडिसन चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, हाईकोर्ट
चौराहा, रीगल चौराहा, पलासिया चौराहा, यशवन्त चौराहा,
महूनाका
चौराहा एव ं टॉवर चौराहा, पर आम वाहन चालकों को यातायात के
प्रतिजागरूकता के लिए रवाना किया गया,जिनके व्दारा चौराहों पर यातायात
नियमों का पालन करने वाले वाहन चालको को गुलाब का देकर सम्मान दिया गया तथा जिनके
व्दारा यातायात नियमों का पालन नही किया जा रहा था उन्हें यातायात नियमों का पालन
करने की समझाईस दी गई।
No comments:
Post a Comment