Thursday, June 20, 2019

· सड़कों पर गुण्डागर्दी करने वाली गिरोह के 06 सदस्य क्राईम ब्राँच इन्दौर की गिरफ्त मे।



·            आरोपीगणों से तीन पिस्टल , तीन रिवाल्वर सहित 06 जिंदा कारतूस भी हुयेबरामद। 
·            शाकिर चाचा गैंग का खास आदमी गुड्डू मम्मा उर्फ जाकिर खान का बेटा यासिर खान बना रहा था गैंग।
·            साथीदारान आरोपियों को अवैध हथियार मुहैया कराने के साथ ही नशीले मादक पदार्थों का कराता था बंदोबस्त।
·            आरोपीगण इन्दौर भोपाल बायपास सहित शहर में करते थे गुण्डागर्दी।
·            रंगदारी दिखाने तथा रौब जमाने के लिये हाथों में हथियार लेकर फेसबुक/व्हाट्‌सऐप पर डालते थे फोटो।

इन्दौर-दिनांक 20 जून 2019- शहर इंदौर में हो रही अवैध हथियारो की खरीद/फरोखत, परिवहन व उनके विनिर्माण को रोकने के लिये तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त आरोंपियों की धरपकड़ कर उन पर विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन (शहर) द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस बिन्दु पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।
         क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर व्दारा सूचना मिली थी कि तीन लोग थाना भवंरकुआ क्षेत्र मे राजीव गाँधी चौराहे के आसपास पिस्टल लेकर खड़े है। सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना भवंरकुआ पुलिस को साथ लेकर क्राईम ब्रांच की टीम फोर्ड शोरुम के पास पहुंची जहाँ एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना नाम (1)हिमांशु पिता सुरेश पटेल उम्र 22 साल नि.137 श्याम नगर मेन सुखलिया इन्दौर का होना बताया। पकड़े गये आरोपी हिमांशु की मौके पर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
हिमांशु से प्रांरभिक पूछताछ में उसके अन्य साथियों के संबंध में अवैध हथियार रखकर घूमने की जानकारी ज्ञात होने पर, पतारसी करते हुये (2) निखिल पिता सोहन यादव उम्र 23 साल नि. 108 परदेशीपुरा इन्दौर तथा (3) यासिर खान पिता जाकिर खान उम्र 19 साल नि. ट्रेसर विहार ट्रेजर टाउन राजेन्द्र नगर को पकड़ा गया जिसमें आरोपी निखिल की तलाशी के दौरान एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस तथा यासिर खान की तलाशी के दौरान एक काले रंग की रिवाल्वर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
उपरोक्त तीनोंआरोपीगणों के पास से अवैध फायर आर्म्स बरामद होने पर पुलिस टीम द्वारा उन्हें अभिरक्षा में लिया गया जिनके विरूद्ध थाना भवंरकुआ मे अपराध क्रमशः अपराध क्रमांक 455/19 ,456/19 , 457/19 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण कायत किया जाकर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
          क्राईम ब्रांच की एक टीम को इसी अनुक्रम में सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति थाना कनाड़िया क्षेत्र में भी पिस्टल व रिवाल्वर लेकर रंगबाजी करते हुये देखे गये हैं, सूचना पर थाना कनाड़िया पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में क्षेत्र की गहन पेट्रोलिंग कर छानबीन करते हुये  (4) रोहन पिता विलाश वानखेडे उम्र 19 साल नि. 1641/18 नंदानगर परदेशीपुरा (5) अमित गोंदिया पिता हरीशंकर गोंदिया उम्र 20 साल नि.5/8 परदेशीपुरा इन्दौर (6) समीर खान पिता करामत खान उम्र 23 साल निवासी 97 नूरी कालोनी इन्दौर को धरदबोचा। जिसमें तलाशी लेने पर आरोपी रोहन से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस, आरोपी के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस तथा आरोपी समीर के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपीगणों का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट केतहत  दंडनीय होने से मौके एक पिस्टल, दो रिवाल्वर  सहित कुल 03 अवैध हथियार व तीन जिंदा कारतूस जप्त किये जाकर थाना कनाडिया मे आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमाँक क्रमश 297/19, 298/19, 299/19 पंजीबद्ध किये गये हैं।
         आरोपी यासिर ने पूछताछ में बताया कि वह कक्षा 10 वीं मे प्रायवेट फार्म भरकर पढ रहा है तथा पाउडर का नशा करने का आदी है नशा करने के लिये उसने ट्रेजर टाउन टाउनशिप मे एक अलग से फ्लैट ले रखा है तथा वह फ्लैट पर पाउडर का नशा करता है तथा अपने दोस्तों को बुलाकर भी नद्गाा करवाता है। आरोपी यासिर ने बताया कि उसे हथियार रखने का शौक है इसलिये उसने पिस्टल व कारतूस खरीदे थे। आरोपी ने कबूला कि उसने इंदौर देवास बायपास पर हवा मे 05 राउंड फायर किये थे। उसे पिस्टल हाथ में लेकर रंगदारी दिखाने तथा हवाबाजी करने का शौक था इसलिये वह सोशल मीडिया पर भी हथियारो के साथ फोटो पोस्ट करता रहता था। आरोपी यासिर का पिता गुड्डू मम्मा उर्फ जाकिर खान, शकिर चाचा गैंग के लिये काम करता था तथा जूनी इन्दौर क्षेत्र मे अवैध वसूली किया करता था। आरोपी यासिर के विरुध्द भी थाना जूनीइन्दौर क्षेत्र में मारपीट के 02अपराध पंजीबध्द है। आरोपीयासिर ने ही अपने साथी समीर उर्फ सोनू को भी पिस्टल दिलायी थी।
           आरोपी समीर उर्फ सोनू ने बताया कि वह कक्षा 10वीं तक पढ़ा है तथा चोईथराम मंडी मे हम्माली करता है तथा यासिर उसका बचपन का दोस्त है जिसे यासिर ने ही पिस्टल व राउंड दिलाये थे। आरोपी समीर के विरुध्द थाना जूनी इन्दौर में मारपीट के कुल 04 अपराध पंजीबध्द है। आरोपी समीर के पिता करामत खान वर्तमान मे हत्या के मामले मे जेल मे निरूद्ध है।
           आरोपी रोहन, निखिल व अमित ने पूछताछ में बताया कि उनका कार्तिक नामक व्यक्ति निवासी नंदानगर से विवाद था इसलिये उन्होंने उसे डराने धमकाने के लिये पिस्टल व रिवाल्वर खरीदी थी तथा उपरोक्त तीनों ने कार्तिक को पिस्टल व रिवाल्वर अड़ाकर डराया भी था हालांकि उक्त मामले मे कार्तिक ने आरोपियों के भय के कारण कोई रिपोर्ट दर्ज नही कराई थी। तीनों आरोपीगणों रोहन, निखिल व अमित का काफी खौफ है तीनों के विरुध्द थाना परदेशीपुरा में अवैध रुप से वसूली करने, मारपीट करने तथा अवैध हथियार रखने जैसे अपराध पंजीबध्द है।
           आरोपी हिमांशु पटेल ने कंप्यूटर साईंस ब्रांच सेइंजीनियरिंग की है तथा उसके पिता सुरेश पटेल साँची दूध डेयरी माँगलिया डिपो मे सी ई ओ के पद पर पदस्थ हैं। उसके विरुध्द पूर्व में थाना हीरानगर मे भी 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द हुआ है जिसमें आरोपी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत पर चल रहा है। आरोपी दोस्तो के सामने हवाबाजी करने के लिये पिस्टल अपने पास रखता था।
           उपरोक्त सभी 06 आरोपीगणों से कुल 06 पिस्टल/रिवाल्वर व 06 जिंदा कारतूस जप्त किये गये है तथा आरोपीगण किन लोगों से हथियार खरीदकर लाये थे इस संबंध मे पूछताछ कर उन्हें जल्द पकडकर उनके विरुध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।






No comments:

Post a Comment