Tuesday, May 7, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा नित नये नवाचार के माध्यम से, किये जा रहे है इन्दौर शहर में ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार के प्रयास



इंदौर - 07 मई 2019-  श्री वरूण कपूर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन इन्दौर, श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर के निर्देशानुसार एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस की बेहतरी के लिए नवाचार कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 07.05.2019 को शहर में हुऐ विभिन्न कार्यक्रमों में श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की 1500 आमजन को '' शपथ '' दिलाई गई- इसी श्रंखला में 01 जनवरी से अभी तक 97500 लोगो को प्रत्यक्ष में ''शपथ'' दिलाई गई है।
1. डॉ भारत रावत द्वारा चरक हास्पीटल में व्ही.एल.एस. की ट्रेनिंग दी गई तथा हार्ट से संबंधित बिमारीयों के बचाव के टिप्स दिये गये कार्यक्रम में श्रीमति रूचिवर्धन मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर, श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह व श्री महेन्द्र जैनअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व,इन्दौर उपस्थित थे जिनके व्दारा उपचार के तरीको लाभ लिया एंव का सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु उपस्थित लगभग 400 पुलिस कर्मचारयों/अधिकारी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु ''शपथ '' दिलवाई गई।
2. प्रेस क्लब में इलेक्ट्रानिक एंव प्रिंट मिडिया के सम्मानित पत्रकार प्रेस क्लब के 300 पदाधिकारी एंव सदस्यों को प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अरविन्द तिवारी की उपस्थिति में यातायात पुलिस के श्री महेन्द्र जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व,श्री संतोष
उपाध्याय उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा एक परशुराम जयंती एंव अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बेहतर ट्राफिक बेहतर इंदौर, वर्ष 2019 में इंदौर को नम्बर 1 बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करने हेतु ''शपथ'' दिलवाई गई।
3. इसी प्रकार आज बडागणपति पर भगवान परशुरामजी की जयंती एंव अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आयोजक परशुराम के अनुरोध पर उपस्थित लगभग 800 आमजन को श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा समाज के लोगो से अपील की गई की यातायात नियमों का पालन करने से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओंको कम किया जा सकता है, श्री महेन्द्र जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व इन्दौर व्दारा समाज को ''बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर'' के लिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करने की ''शपथ'' दिलाई गई,
अनुरोध है कि आम जनता, स्वयंसेवी, संस्थाओं, कोचिंग,स्कूल कॉलेज, कार्यालय, बैंक,शासकीय कार्यालय, उपक्रम इस मिशन में शामिल होकर वर्ष 2019 में बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर को नम्बर-1 बनाने की शपथ (शंकल्प ) ले।
नवाचार शपथ कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा,





No comments:

Post a Comment