इन्दौर-दिनांक
07 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 मई
2019 के सुबह से आज दिनांक 07 मई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 180 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
29
आदतन व 39 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 39
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
25
गैर जमानती(स्थायी), 55 गिरफ्तारी एवं 147
जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 मई
2019 को 25 गैर जमानती(स्थायी), 55 गिरफ्तारी एवं 147
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर गौराकुंड चौराहा और लाल अस्पताल के पीछे सब्जी मंडी से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 साधन नगर एरोड्रम निवासी उषाकांत पिता
लीलाधार गेहलोत और ग्राम उमरिया किशनकंज निवासी महेश पिता कडवासिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 मई
2019 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जैन
हास्पीटल के सामनें बाजार चौक सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अजय
पिता सत्यानारायण सोनी, बाबूखान पिता रमजान खान, सजंय पिता
मोहनलालसोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 13000 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 12
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 22.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका निरजंनपुरा से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चौधरी ढाबा एबी रोड निवासी अमर पिता
जयपाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, इमरान पिता बाबू पटेल, शाबिर
पिता अनीस खान, दीपक पिता बुधन पाटील, मोहन पिता
डोंगरचंद खांडेकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराबबेचते/ले
जाते हुए मिलें, जितेंद्र पिता किशोरीलाल, सचिन
पिता संतोष, संतोषसिंह पिता छाजुलाल सिंह, सजंय
पिता दिलीप सिवदें, इरशाद पिता सलीम खां, गोलू उर्फ रितेश
पिता किशोरीलाल सिंगनाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पीछे पीठ रोड मंहू से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 302 देवपुरी कालोनी गुजरखेडा निवासी
अरविंद पिता बालकिशन शेल्के को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 22.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंग्रेजी वाईन शॉप के पास रोड
किनारें से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 46
हरिओम नगर निवासी रोहित पिता अमोलचंद राठौर को पकडा गया।
पुलिस
थाना सेट्रल कोतवालीद्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 12.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड रानीपुरा चौराहा से
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, लाल मुनिया का
मकान नार्थतोडा निवासी दीपक उर्फ कालू पिता लाला गुजरा को पकडा गया।
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 22.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रपस्थ टावर चौराहा एमजीरोड से
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, श्रीजीवैली
बिचौली मर्दाना निवासी सजंय पिता पुरूषोत्तम को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 13.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56 दुकान आम रोड
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 43 न्यु पलासिया हरिजन मोहल्ला निवासी
धीरज उर्फ बट्टा पिता विनोद सारवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 12.10
बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर देशी कलाली के सामनें नवलखा से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, दुर्गा नगर पालदा थाना आजाद नगर निवासी
हेमंत पिता बंसीलाल परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 22.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बी खिजराबाद कालोनी खजराना से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बी खिजराबाद कालोनी खजराना इंदौर
निवासी इरफान उर्फ सोनी पिता अब्दुल कादिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 23.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी राम मंदिर के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 126 लाहिया कालोनी निवासी गणेश पिता
रामप्रसाद शिंदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 13.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झुलेलाल नगर गणेश मंदिर के पास राऊ
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिव पार्वति नगर नई बस्तीपालदा निवासी
विक्रम पिता सरदार सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर फुटीकोठी सब्जी मंडी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, 506 अहिरखेडी निवासी बबलू पिता मनोज पंवार और
अहिरखेडी नई बस्ती द्वारकापुरी निवासी गंजानंद पिता बंगाली को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कलाली के पास और तोपखाना आम रोड मंहु से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, छोटी कलाली के पास मंहू निवासी शिवा पिता मधु
ठाकुर और खान कालोनी कचंन विहार कालोनी मंहू निवासी रफत पिता शौकत अली को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 09.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अगरबत्ती कारखानें के पास विदुर
नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 81 सी सुर्यदेव
नगर निवासी देंवेद्र पिता नानकराम मिणाको पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 11.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कैशरीपुरा चौराहा से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, भैसलाई निवासी रमेश पिता रामकिशन सोलंकी को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 मई 2019 को 13.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर रोड ग्राम उषापुरा सरदार जी
के ढाबें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर
निवासी दिलीप पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment