Tuesday, May 7, 2019

· पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अपहृत बच्ची का बलात्कार कर, हत्या की घटना का 24 घंटे के अन्दर खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार। · आरोपी गिरफ्तार अपहृता के पडोस की झोपडी में रहता था।




इंदौर - 07 मई 2019- पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 05/06 मई की दरम्यानी रात बीमा अस्पताल के पास कुष्ट सेवा समिति के खेत में झोपडी बनाकर रहने वाले आदिवासी दंपत्ति की चार साल की बच्ची का अपने माता पिता के पास सोते हुये अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया था। जिसके माता पिता ने थाने आकर सूचना दी थी कि जब दोनो पति पत्नि के साथ करीब 10.30 बजे बच्ची सो गई थी, करीब 2 बजे बच्ची का पिता सोकर उठा तो उसने देखा कि बच्ची वहां नही है आसपास तलाश किया नही मिलने पर थाना हीरानगर आकर रिपोर्ट किया जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्र 362/19 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
                इस सम्बन्ध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर जोन श्री वरुण कपूर द्वारा बताया गया की इस दर्दनाक तथा गंभीर घटना को चुनोती के रूप में लेते हुए पुलिस के द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हर संभव प्रयाश करते हुए 24 घंटे में ही खुलाशा एवं आरोपी कीगिरफ़्तारी की गयी।
उक्त घटना एक चार साल की मासूम बच्ची के साथ हुई थी इसकी गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री वरूण कपूर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति रूचि वर्धन मिश्र के द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर, आरोपियों कीे गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मों युसुफ कुरेशी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 3 डॉ. प्रशान्त चौबे तथा नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा हरीश मोटवानी के मार्गदर्शन में तीन पुलिस टीमो का गठन कर अलग अलग टास्क देकर स्वयं भी मौके पर लगातार पतारसी कर एक विस्तृत अभियान प्रारम्भ किया गया।  
एडीजी श्री वरूण कपुर ने बताया कि उक्त घटना के संज्ञान मे आतें ही लगभग 1-2 कि.मी. की परिधि मे सर्चिंग की गई जिसमें एसपी, एएसपी सीएसपी व तीन निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के साथ लगभग 150-200 जवानों ने गहन सर्चिग की। जिसमें कुएं, बावडी, मैदान, खेत, खडंहर, भवन इत्यादि की विस्तृत सर्चिंग की गई, बाद मे कुएं की सर्चिग हेतु लाइट इत्यादि का प्रबधंन कर एसडीआरएफ की टीम को आमंत्रित कर, बालिका के शव को निकाला गया। इस सर्च में स्नाइपर डॉग की भी मदद लीगई।
इस दौरान लगभग 120 संदेहियों को राउंडअप कर पुछताछ की गई। पुछताछ मे वैज्ञानिक व मनोवैज्ञानिक प्रविधियों का प्रयोग किया गया। पुछताछ में एडीजी, एसएसपी, एसपी, एएसपी, सीएसपी, टीआई व एफएसएल व अन्य आधिकारियों के द्वारा गहन व विस्तृत पूछताछ कर अपराध का खुलासा करनें मे अपनी संपुर्ण ताकत झोक दी।
पुलिस टीम द्वारा बच्ची को जीवित माननें की संभावनाओं को ध्यान मे रखतें हुए शहर के लगभग 100-150 सीसीटीवी कैमरें खंगालें गयें। सैकडों लोगों से पुछताछ की गई। पेपर प्रकाशन कराया गया, सोशल मिडिया का सहारा लिया गया, जगह-जगह फोटा चस्पा किये गये।
घटना स्थल पर एफएसएल के विशेषज्ञ अधिकारियों का दल बुलाकर विस्तृत फांरेसिंक जांच कराई गई। विभिन्न साक्ष्य एकत्रीकरण मे वैज्ञानिक प्रविधियों व फोरेसिंक का प्रयोग किया गया।


     उक्त विस्तृत सर्च के परिणाम स्वरूप अपहृत बालिका का शव घटना स्थल के पास बने हुये कुएं से दिनांक 6 मई 2019 की देर शाम बरामद हुआ, शव के पंचनामा एवं पोस्ट मॉर्टम से बच्ची के साथ बलात्कार के साथ हत्या किये जाने की पुष्टि होने पर घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये पुलिस की टीम द्वारा लगातारदिन-रात घटना स्थल एवं उसके आस पास रहने वाले करीब 200 संदेहियों से मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ की गई तथा कुछ वैज्ञानिक परिक्षण भी किये गये जिससे आरोपी नन्दू पिता शंभू गामड जाति भील उम्र 30 साल नि ग्राम धतूरिया चौकी झगनावदा थाना रायपुरिया जिला झाबुआ ने पूछताछ से टूटकर अपना अपराध स्वीकार किया।े आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा शराब के नशे में रात्रि में मां बाप के पास सो रही बच्ची को उठाकर पास में ही खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया तथा बच्ची उसे पहचान कर उसके बारे मे घर वालो को बता न दे इसलिये उसके गले में पहने हुये धागे तथा अपने हाथ से उसका मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को पास के ही कुएं में डाल दिया था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता - नन्दू पिता शंभू गामड जाति भील उम्र 30 साल नि ग्राम धतूरिया चौकी झगनावदा थाना रायपुरिया जिला झाबुआ
उक्त प्रकरण काफी सामाजिक संवेदनाओं से जुडा हुआ था जिसमें इन्दौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से लेकर थाना स्तर के सभी कर्मचारी पूरे मनोयोग से जुटे हुये थे। जिसके परिणाम स्वरूप थाना प्रभारी हीरानगर श्री राजीव भदौरिया, थाना प्रभारी परदेशीपुरा सुधीरअरजरिया एवं थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इन्द्रमणी पटेल एवं उनकी टीम के अथक प्रयासों तथा प्र आर 2527 राकेश चौहान थाना हीरानगर जो कि आरोपी के निवास के थाने मे पदस्थ रहा है एवं उसकी स्थानीय बोली को काफी अच्छे से जानता व समझता है जिससे आरोपी से पूछताछ में काफी मदद मिली एवं इस जघन्य एवं संवेदनशील हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने शव बरामद होने के 24 घंटो के अन्दर कर दिया, वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस हत्याकांड के खुलासे मे लगी टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने का घोषणा की है।



No comments:

Post a Comment