Thursday, May 9, 2019

श्री वैष्णव विद्यापीठ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी ली, बेहतर ट्रेफिक-बेहतर इन्दौर के लिये कृत संकल्पित रहने की शपथ


          
इन्दौर-दिनांक 09 मई 2019-अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर झोन इन्दौर, श्री वरूण कपूर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देशानुसार एवं श्री अवधेश कुमार गोस्वामी पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 09.05.2019 को यातायात पुलिस की बेहतरी के लिए एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु को कम करने के लिए श्री वैष्णव विद्यापीठ महाविद्यालय, उज्जैन रोड़ इन्दौर पर सेमीनार का आयोंजन किया गया। कार्यक्रम में श्री प्रशान्त चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री सन्तोष कुमार उपाध्याय, निरीक्षक यातायात पूर्व श्री दीलिप सिंह परिहार, आरक्षक रणजीत सिंह, सुमित, दीपेन्द्र मैहरा एवं श्री वैष्णव विद्यापीठ महाविद्यालय, उज्जैन रोड़ इन्दौर से मुखय कुलाधिपति श्री पुरूषोतमदास पसारी जी, कुलपति श्री उपिन्द्र धर जी , प्रोफेसर श्री सुधान्सु दुवे एवं 300 छात्र/छा़त्राएं सहित महाविद्यालय के चालक/परिचालक एवं स्टॉफ उपस्थितरहे।
                        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त चौबे एवं श्री महेन्द्र जैन व्दारा उपस्थित छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित सभी को ''शपथ '' दिलाई गई कि इन्दौर को '' बेहतर ट्रेफिक बेहतर इन्दौर '' को यातायात में नम्बर 01 बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करें।
                        वैष्णव विद्यापीठ महाविद्यालय के कुलाधिपति श्री पुरूषोतमदास पसारी जी व्दारा अपने उद्वबोधन में बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट उपयोग नही करने के कारण सिर की चोट से अधिक मृत्यु होती है, इस संबंध में उनके व्दारा घोषणा की गई कि आज से श्री वैष्णव विद्यापीठ महाविद्यालय, परिसर में कोई भी दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के प्रवेश नही दिया जायेगा।
           सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु कुलाधिपति व्दारा पहल की गई कि सस्था, शहर के 02 चौराहों को इन्जीनिरिंग के माध्यम से प्रोजेक्ट तैयार कर उनका विकास करेगी। श्री वैष्णव विद्यापीठ महाविद्यालय, के कुलपति श्री उपिन्द्र धर व्दारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष सबसे ज्यादा मृत्यु 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवाओं की सिर की चोट के कारण हो रही है, हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी सलाह दी गई।




No comments:

Post a Comment