Thursday, May 9, 2019

03 वर्षीय बालिका परिजनों से बिछडी, पुलिस की डायल-100 टीम ने त्वरित कार्यवाही कर सकुशल माता-पिता से मिलवाया




इन्दौर-दिनांक 09 मई 2019- राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल पर आज दिनांक 09.05.19 को एक कॉलर द्वारा सूचना दी गयी कि, जिला इंदौर थाना आजाद नगर क्षेत्र मे मयूर नगर पावर हाउस के पास एक 03 साल की बच्ची मिली है, जो अपने परिजनों से बिछड़ गयी है। राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना आजाद नगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर व डायल 100 एफ़आरवी को सूचित किया गया। उक्त सूचना मिलते ही तत्काल थाना आजाद नगर क्षेत्र की डायल-100 एफआरवी की टीम मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया तथा बच्ची के माता-पिता की तलाश शुरू की। डायल 100 एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ प्रधान आरक्षक प्रीतम सिंह तथा पायलट पवन पटेल व्दारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने साथ लेकर आस-पास के क्षेत्र मे परिजनों के बारें में बच्ची व आस-पास के लोगों से पूछताछ के आधार पर उसके माता-पिता को ढूंढ निकाला। प्राप्त जानकारी अनुसार पता चला कि आलोक नगर निवासी कुलदीप त्रिवेदी की 03 वर्षीय बालिका वैष्णवी घर के बाहर खेलते हुये घर सेदूर मयूर नगर पावर हाउस के पास चली गयी थी। टीम द्वारा परिजनों की जानकारी मिलने पर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण मासूम बच्ची अपने माता-पिता के पास सुरक्षित पहुँच पायी। अपनी बच्ची को सकुशल पाकर, उसके माता-पिता अत्यंत हर्षित होकर, पुलिस की कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।



No comments:

Post a Comment