इन्दौर-दिनांक
09 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 के सुबह से आज दिनांक 09 मई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 179 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
20
आदतन व 41 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 41
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
30
गैर जमानती(स्थायी), 47 गिरफ्तारी एवं 136
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 09 मई
2019 को 30 गैर जमानती(स्थायी), 47 गिरफ्तारी एवं 136
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 08 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राकेश पिता गगन चौहान, सुमित
पिता रामचंद्र जोशी, अजय पिता बिहारलाल शर्मा, नितेश
पिता हरिनारायण राठौर, सचिन चौहान, रामनरेश पिता
भारत, उस्मान गनी पिता जलाल खान, नासिर पिता अय्युब खां को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 22.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आर्बिट माल के सामनें एबी रोड सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 26
इंड्स सेटेलाईट ग्रिंस कैलौद निवासी ललित पिता तिलकराजबधवा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 750 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मैकेनिक नगर काम्पलेक्स के पास सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, विजय
पैलेस राजेंद्र नगर निवासी रमजान पिता कालू मंसुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जें से 240 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां
शक्ति ढाबा के पीछे फोरलेन रोड चौपाटी सें ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता कमल सिंह, गणेश पिता
दारासिंह, संदिप पिता रामसिंह चौहान, शेखर पिता मुन्नालाल पटेल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 40240 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 19
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2019 को 21.00
बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साजन नगर दरगाह के पास नवलखा से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 39 रतनदीप काम्पलेक्स निवासी मंगू पिता
भेरूसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी
तडका ढाबा लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
15/2
गोमा की फेल मालवा मिल निवासी भूरा पिता रमेश अजमेंरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कर्बला कुआं के पास खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 386
जल्ला कालोनी खजराना निवासी फिरोज पिता नियाज शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,राधेश्याम
का ईट का भट्टा भानगढ निवासी दयाराम पिता श्यामलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भांगिया और एम आर फोर
रोड रेशम केंद्र के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
भागिया निवासी सुरेश पिता देवजी हिरवें और 495/12 नंदबाग कालोनी
टिगरिया बादशाह रोड निवासी खेमचंद्र पिता देवजी हिरवें को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 22 क्वाटर व 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
अग्रसेन चौराहा के पास मल्हारगंज से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 23
शुभम पैलेस स्कीम न 51 एरोड्रम निवासी फैजल उर्फ फरदीन पिता भोले खान
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 84 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हीरालाल
पितागंगाराम, सुखदेव पिता गंगाराम उजलें, रामा
पिता गंगाराम उजलें, बालचंद्र पिता गंगाराम, अशोक पिता
सिताराम, यश पिता थोरत, मनीष पिता अनोखीलाल, गोलू
पिता सुरेश चौधरी, शुभम पिता सुरेश सोनवानें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पितृ
पर्वत के पास हातोद रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सावलियाखेडी
निवासी सुरेश पिता प्रेमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गेटवेल अस्पताल के पास मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 71
माल रोड गेटवेल अस्पताल के सामनें मंहू निवासी एडमिन पिता सालोमान को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मई2019 को 15.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी नगर परदेशीपुरा से अवैध
भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 330 शिवाजी नगर परदेशीपुरा निवासी रिषी
पिता सज्जन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें 2
किलों अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेंवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रपस्थ टावर चौराहा एमजीरोड और लेंटर्न चौराहा से
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 178 तिलक नगर
निवासी अंशुल पिता सतीस और 301 संस्कृति अपार्टमेंट कनाडिया रोड
निवासी आशुमित पिता अशोक कुमार चतुर्वेदी को पकडा गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिसनावदा साबुन की फैक्ट्री के
पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, ग्राम बिसनावदा
निवासी अशोक पिता तेजकरण और आजाद पिता कमल सिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्
प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 मई 2019 को 13.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा के पास से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 2/2 परदेशीपुरा निवासी अखिलेश पिता
नानेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 10.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सिरपुर काकड चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शिरपुर काकड
बजरंग नगर निवासी शंम्भू पिता शिवाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 मई
2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सम्राट नगर खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सम्राट नगर
खजराना निवासी फिरोज पिता इक्का शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद् आर्म्स
एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment