Friday, May 17, 2019

पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा किया गया, शहर के पूर्वी क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण



इन्दौर-दिनांक 17 मई 2019- लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष व निर्विघ्न करवाये जाने के मद्‌देनजर, इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे/ बदमाशों व अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च व मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। 
        इसी क्रम में आज दिनांक 17.05.19 को  पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा सीएसपी परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी, सीएसपी विजय नगर श्री पंकज दीक्षित व   थाना प्रभारी हीरा नगर राजीव सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल, थाना प्रभारी परदेशीपुरा सुधीर अरजरिया, थाना प्रभारी विजय नगर एवं  थाने के बलों को साथ लेकर, थाना हीरा नगर, बाणगंगा, परदेशीपुरा, विजय नगर  क्षेत्र के सभी क्रिटिकल मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया तथा उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों मे जाकर स्थानीय मतदाताओं से चर्चा कर कानून व्यवस्था की स्थिति और वहां पर मतदान हेतु सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाकर, आवश्यक दिशा-निर्देश दियें गये। पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा शहर के पूर्वी क्षेत्र के अन्य संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया जा रहा है।






No comments:

Post a Comment