Thursday, May 23, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 23 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 23 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 75 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती(स्थायी), 29 गिरफ्तारी एवं 119 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2019 को 07 गैर जमानती(स्थायी), 29 गिरफ्तारी एवं 119 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवाजी नगर कुएं के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 200 शिवाजी नगर निवासी मनोहर पिता पोराजी भूजवल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 340 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22 मई 2019 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंगापुर टाउनशिप रेल्वे क्रासिंग से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुएमिलें, राहुल पिता मोहन वर्मा और संदीप पिता मुन्नालाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7000 रूपयें कीमत की 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 मई 2019 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रालामडंल चौराहा बायपास रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, म न 92 कस्तुरबा नगर तेजाजी नगर निवासी आदेश उर्फ भय्यु पिता अनिल भागडी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 22 मई 2019 को 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राज मोहल्ला लक्की की दुकान के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 517 रूप नगर छोटा बागडंदा रोड निवासी जय पिता विजय सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4200 रूपयें कीमत की 28 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2019 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के नीचे बस स्टेंड के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 35/5 चितावद रोड पालदा इंदौर निवासी नवीन पिता राजू सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2019 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पंचायत क्षेत्र गांधीनगर इंदौर निवासी आनंद उर्फ बबलु पिता रघु मुवेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment