Thursday, May 23, 2019

अवैध मादक पदार्थ गांजे बेचने की फिराक में घूमते हुए, तीन बदमाश पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से 33 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद ।




इन्दौर-दिनांक 23 मई 2019- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री व इन अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगााने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर इनमे संलिप्त बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिये, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज कुमार वर्मा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा 33 किलो अवैध गांजे के साथ तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा अखिलेश रेनवाल द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी चंदन नगर राहुल शर्मा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। इसी अनुक्रम में थाना चंदन नगर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सिरपुर तालाब की दरगाह के पास के तीन व्यक्ति अपने पास अवैधनशीला पदार्थ गांजा लेकर किसी को बेचने के इरादे से खड़े हैं। उक्त सूचना पर तत्काल थाना चंदन नगर पुलिस टीम मौके पर पहुची और मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के संदिग्धों देख घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा। उक्त व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते अपना नाम 1- भैरु पिता कालू निवासी बदनावर जिला धार, 2-जितेंद्र डाबर पिता कालूराम निवासी बदनावर जिला धार, 3-भगीरथ उर्फ गोपाल पिता शोभाराम डाबर बदनावर जिला धार का होना बताया। उक्त संदिग्धों की तलाशी लेते एक प्लाष्टिक के बोरों में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला, जिसकी लगभग कुल मात्रा 33 किलोग्राम पायी गयी, जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जब्त किया गया है। उक्त व्यक्तियों से गांजा लाने व ले जाने के बारे में पूछते बेचने हेतु लाना बताया। आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी है। आरोपियों से उक्त अवैध गांजे के लाने व ले जाने आदि के स्त्रोंतो के बारें में पूछताछ की जा रही है।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री राहुल शर्मा ,उनि हरेंद्र यादव,  उनि रमेश जाट, उनि प्रशांत उपाध्याय, प्रआर राकेश,आर विनोद शर्मा, आर जितेंद्र परमार, आर दीपेंद्र, आर प्रताप, आर होतम एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment