इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 143 अपराधियों एवं
असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
19
आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19
आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
24
गैर जमानती(स्थायी), 33 गिरफ्तारी एवं 107
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 मई 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मई 2019 को 24
गैर जमानती(स्थायी), 33 गिरफ्तारी एवं 107 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को 10.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
गुलाब बाग कालोनी मे गार्डन के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं
खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता सुखलाल चंदेरिया, अजय
पिता प्रभुलाल सैनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 430
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक
02 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
बबलु
उर्फ प्रेम पिता चैनसिंह मैहर, कुलदीप पिता हरीसिंह, राजाराम
पिता मातावक्श को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 770 रूपयें नगदी व
सट्टाउपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 02 मई 2019 को 14.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सुदामा नगर झोपड पटटी रोड खुली जगह मे सें सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, राजकुमार, संदीप पिता
जगदीश चंद्र, मनोज पिता धर्मेद्र मेघानी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 15
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सांईकृपा खाली मैदान खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्याय
नगर खजराना इंदौर निवासी अमित पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को 13.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 4 रोड भंडारी
ब्रिज के नीचें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 498 भागीरथपुरा
इंदौरनिवासी विक्रम पिता बनवारीलाल पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर आमवाला चौराहा और शासकिय स्कुल के पास बजरंग नगर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 351 कबीटखेडी निवासी सचिन पिता रामब्रज
यादव और 567 बजरंग नगर निवासी आकाश उर्फ गोपाल पिता राजू
निहोरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, ब्रजेश पिता फतेहपुरी, सुरेंद्र
पिता राजकुमार यादव, राजेंद्र पिता विनोद मिश्रा, राहुल
पिता शीतल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 कों 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आजाद नगर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 671/2 शांति नगर मुसाखेडी निवासी बाबू पिता लटटू
बाबा को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की
5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 कों 17.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 56 मुल्लानी लाईन चंपाबाग इंदौर निवासी
गुलाम नबी पिता रहमत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर खयालीराम वेद का बगीचा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 187 महुनाका लोधा कालोनी निवासी विकास मंजे और लोधी कालोनी मंहुनाका
निवासी विकास पिता प्रेमकुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध देशी
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 कों 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 530 रामानंद नगर इंदौर निवासी हेमंत पिता
मधुकर साहु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की
25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कलदिनांक 02 मई 2019 कों 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के नीचे ग्राम
बरलई जागीर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोविंदपुरा थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी सीताराम पिता
भगवतसिंह मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध
देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 कों 19.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिमरोल से अवैध शराब बेचते/ले जाते
हुए मिलें, वृंदावन ढाबें के सामनें चोरल निवासी मुकेश
पिता मायाराम बारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250
रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पत्थर गोदाम भैरव बाबा मंदिर के पास से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें,
106
कैलाश मार्ग बडा गणपति निवासी मोहितपिता अरूण सिसोदिया को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को 19.10 बजें,
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड न 6 परदेशीपुरा से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 58/6 परदेशीपुरा निवासी विशाल पिता
विहारीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को 15.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, रेडवाल कालोनी भागीरथपुरा निवासी निरज पिता
मदनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को 21.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मधुमिलन गार्डन के सामनें
पिपलियापाला रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 74 एकता नगर
पिपल्याराव इंदौर निवासी मुकेश पिता रामसिंह तवंर कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड और व्यास मेडिकल के पास गोकुलगंज मंहू से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बगंला न 70 चना गोदाम मंहू
निवासी अक्षय पिता भगवानदास धामनें और 2457 एमजीरोड गोकुलगंज मंहू निवासी किशन
पिता गंगाप्रसाद कुमायु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छुरा
जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिले, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मई 2019- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 02 मई
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, नुरी
नगर आजाद नगर निवासी मो आसिफ उर्फ काला पिता मो अकिल और ग्रीनपार्क कालोनी चदंन नगर
निवासी अजगर पिता अमजद अली और 56 मुल्लानी लाईन चंपाबाग निवासी गुलाम
पिता रहमत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेसेवन किया अवैध मादक पदार्थ
व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर जैन मंदिर के पीछे दिवाल की आड मे और राजकुमार सब्जी मंडी
हनुमान मंदिर के पास परदेशीपुरा से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
12
श्याम नगर मेन रोड इंदौर निवासी शुभम उर्फ समीर पिता शिवराम शर्मा और 192
सीतानगर सिमरोल रोड गुजरखेडा निवासी अक्षय पिता अजयसिंह बैस पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से सेवन किया अवैध मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment