Friday, May 3, 2019

आईपीएल मैच का सट्टा खेलने वाले तीन आरोपी, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 07 मोबाइल व 18300 रुपये जप्त



इंदौर- दिनांक 03 मई 2019-आईपीएल क्रिकेट मैच सीजन के दौरान अवैध रुप से  क्रिकेट मैच के सट्टे की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु, प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री अखिालेश रैनवाल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा आईपीएल मैच की सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी को कल दिनांक 02.05.2019 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि, द्वारकापुरी इन्दौर मकान नं. 885 के आड में टेबल लगाकर मोबाईल फोन पर लाईव आईपीएल क्रिकेट मैच देखकर फोन पर सट्टा खेला जा रहा हैं। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारकापुरी आर.एन.एस भदौरिया द्वारा तत्काल उनि अंकित शर्मा, आर. 3234 स्वदीप, आर. 3393 तन्मय तोमर, आर. 3346 शशाांक दुबे की टीम को कार्यवाही हेतु मौकेपर रवाना किया गया। पुलिस टीम मौके पर पहुची तो वहां पर मकान की आड में स्ट्रीट लाईट की रोशनी में टैबल लगाकर तीन व्यक्ति मोबाईल फोन पर लाइर्व क्रिकेट मैच देखकर मोबाईल फोन के माध्यम से रजिस्टर में क्रिकेट मैच के ओवर व रनों पर दांव लगाकर व मैच में पैसो का दांव का हारजीत लगाकर सट्टा खाते हुए मिलें। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम- 01. अवध पिता जगलाल प्रसाद शुक्ला उम्र 42 वर्ष निवासी 885 द्वारकापुरी इन्दौर 2. कुनाल पिता मनमोहन झंवर उम्र 32 वर्ष निवासी 11 स्नेह नगर इन्दौर 3. हेमन्त पिता गोविन्द जगताप उम्र 30 वर्ष निवासी छोटी खजरानी इन्दौर का होना बताया। पूछताछ करते आरोपीगणों के व्दारा आईपीएल मैच में ओवर रनों पर हारजीत का दांव लगाकर सट्टा खेलना स्वीकार किया। आरोपीगणों के कब्जे से एक रजिस्टर व एक पेन व नगदी 18300 रूपयें एवं 07 मोबाईल फोन जप्त कर, आरोपीगणों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट का अपराध पांजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।



No comments:

Post a Comment