Friday, May 31, 2019

इन्दौर देवास जिले की बार्डर पर अवैध रूप से जुआं खेलते हुए 47 जुआरी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराये। · आरोपियों के कब्जे से 234000/- रू नगदी व 52 मोबाईल फोन बरामद। · संगठित रूप से जुआ/सट्‌टे का बोर्ड लगाकर कर रहे थे अड्‌डे को पिछले कई महिनो से संचालित। · सभी आरोपियो को पकडकर अग्रिम कर्यवाही के लिए थाना बरोठा जिला देवास के सुपुर्द किया गया।


·    
इन्दौर-दिनांक 31 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा अवैध रूप से संचालित हो रहे जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों पर निगरानी रखकर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्राँच की टीमों को सट्‌टा संचालित करने वाले सक्रिय सटोरियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
        इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि इन्दौर-देवास जिले की बार्डर ग्राम दखनाखेडी थाना बरोठा जिला देवास पर अवैध रूप से जुआघर संचालित किया जा रहा है। उक्त प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये, मौके पर दबिश देकर 47 आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियो के कब्जें से पुलिस टीम द्वारा 234000/- रू नगदी व 52 मोबाईल फोन जप्त किये गयें। उक्त आरोपी संगठित रूप से जुआ/सट्‌टे का बोर्ड लगाकर कई महिनो से जुआंघर संचालित कर रहे थे। सभी आरोपियो को पकडकर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना बरोठा जिला देवास के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से अन्य पूछताछ की जा रही है।




· चौकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ़्त मे। · आरोपियों से पूछताछ के दौरान थाना किशनगंज, थाना तेजाजी नगर , थाना सागोर जिला धार से चोरी गई कुल 4 मोटर सायकल हुई बरामद। · एक अन्य कार्यवाही में थाना बोरगाँव महाराष्ट्र से चोरी गई नई मारूती ब्रेजा भी की गयी जप्त



इन्दौर- 31 मई 2019- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर के द्वारा प्रतिदिन सघन चैकिंग व  वाहन चैकिंग के दौरान प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक पश्चिम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू के मार्गदर्शन में पुलिस थाना किशनगंज द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में वैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए, एस डी ओ पी  महू  के द्वारा  गंभीरता से कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी किशनगंज व टीम को निर्देशित किया गया था। जिसके  पालन में थाना किशनगंज के द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग की जाती है ।
   थाना किशनगंज द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान गायकवाड चौराहा से आरोपी धन सिंह भूरिया पिता कमर सिंह भूरिया उम्र 18 निवासी ग्राम खानिया आम्बा जाली उकाला के पास थाना टाण्डा जिला धार व शेरू भांवर पिता बावला भावर जाति भील उम्र 25 निवासी ग्राम खानिया आम्बा जाली उकाला के पास थाना टाण्डा जिला धार के कब्जे से थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक 230/19 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल पल्सर  जप्त की गई तथा आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो से पूछताछ के दौरान आरोपियो से थाना तेजाजी नगर जिला इन्दौर से चोरी की गई मोटर सायकल स्प्लेण्डर एम पी 10 एम बी 2464 व मोटर  सायकल बजाज डिस्कवर एम पी 46 एम ई 0279 तथा थाना सागोर से चोरी गई मोटर सायकल हीरो पेशन एम पी 09 एन क्यू 2513 को  जप्त किया गया । इस प्रकार आरोपियो से थाना किशनगंज की 01 मोटर सायकल व थाना तेजाजी नगर की 02 व थाना सागौर जिला धार की 01 मोटर सायकल  कुल मश्रुका 2 लाख रूपये का  जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई । 
      इसी प्रकार फोरलेन रोड पर वाहन व ढाबा चैकिंग के दौरान थाना बोरगाँव जिला सतारा महाराष्ट्रा  के अपराध क्रमांक 92/19 धारा 379 भादवि से चोरी की गई बीना नम्बर की नई मारूती सुजुकी विटारा ब्रेजा कीमती लगभग 12 लाख रूपये को जप्त करने में सफलता मिली ।  पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।  
     उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री करणी सिंह शक्तावत  व उनकी टीम के उनि. तिलक कारोले , पी एस आई रविन्द्र सिंह सगर , सउनि. बन सिंह जमरा , सउनि. पी सी वर्मा , सउनि. महेश कुमार शर्मा , प्र.आर. 2651 परमानन्द त्रिपाठी , प्र.आर. 3003 महेन्द्र सिंह , प्र.आर. 433 राकेश चौहान , आर. 1597 नंदराम , आर. 3053 अशोक चंद्रवंशी , आर. 2974 राधेश्याम , आर. 753 महेश पाटीदार व आर. 2107 अनिल अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 31 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती(स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 121 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मई 2019 को 04 गैर जमानती(स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 121 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास नंदा नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, उमाशकंर पिता दशरथ जागमोरे, विक्रम पिता हरिनारायण वर्मा, मनोज पिता दशरथ जागोनेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 3880 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीठ रोड लकडी का टाल के पास मंहू से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, श्रीराम नगर कालोनी गुजरखेडा निवासी अजय पिता विजय कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 1580 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरणजप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 20 आदर्श मौलिक नगर निवासी राहुल उर्फ मोगली पिता कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को 0.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा परिसर आईसीआई बैंक के सामने एबी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नंदबाग निवासी सोनू पिता दुर्गा प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

Thursday, May 30, 2019

· थाना बाणगंगा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर, हत्या के आरोपी को तत्काल किया गिरफ्तार।



·        अपनी पत्नी पर चरित्र शंका के चलते,  उसके पुरूष मित्र की चाकू से गोदकर, आरोपी पति ने की थी हत्या

इन्दौर-दिनांक 30 मई 2019 - पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत आज दिनांक 30.05.19 के प्रातः 04 बजे करीबन आरोपी शेखर बघेल द्वारा अपनी पत्नि गीता यादव को अन्य पुरुष (दोस्त) राकेश दवे के साथ घर में पाकर राकेश दवे पिता बगिरथ दवे उम्र 30 साल निवासी गोविंद कॉलोनी इंदौर को चाकू से मारकर चोंटे पहुचाकर उसकी हत्या कर दी और अपनी पत्नि को क्रिकेट बैट से सिर में मारकर चोंटे पहुचाई थी। उक्त संबंध में सूचना प्राप्त होने पर थाना बाणगंगा की डायल 100 वाहन एफआऱव्ही 08 द्वारा त्वरित रिस्पांस देते हुए तत्काल मौके पर पहुची । डायल 100 में लगे आर. रामकेश राठौर द्वारा घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया । फरियादिया गीता यादव की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बाणगंगा आरोपी शेखर बघेल के विरुद्ध अपराध धारा 302, 307 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया ।
                 उक्त अपराध में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  इन्दौर श्रीमती रुचि वर्द्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक  इन्दौर(पूर्व) श्री युसुफ कुरैशी द्वारा निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो के पालन में  अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी  के द्वारा थाना बाणगंगा प्रभारी निरी. इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में आरोपी शेखर बघेल की गिरफ्तारी हेतु तत्काल दो टीमों का गठन कर कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये ।
       थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही कर प्रकरण में फरियादिया महिला के पति आरोपी शेखर बघेल पिता रणछोड़ बघेल उम्र 27 साल निवासी शीतलनगर इन्दौर स्थाई निवासी ग्राम निमसर, थाना करही जिला खरगोन को त्वरित कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार किया गया । आरोपी शेखर बघेल से घटना में प्रयुक्त हथियार चाकु एवं रक्तरंजित क्रिकेट का बैट जप्त किया गया ।
                उक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल के नेतृत्व में उनि स्वराज डाबी, उनि प्रवीण आर्य, सउनि राजेश सोहनी, सउनि दिनेश त्रिपाठी, प्र.आर. चंद्रशेखर पटेल, आर. रामकेश राठौर, आर. लोकेन्द्र सिंह, आर. प्रदीप शर्मा, आर. हीरामणि मिश्रा, एफआरव्ही चालक राजेश जाधव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 64 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 30 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 29 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 30 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 64 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती(स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 121 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मई 2019 को 04 गैर जमानती(स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 121 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 मई 2019 को 16.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटी पार्क चौराहा रिक्शा स्टेंड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विरेंद्र पिता अशोक जाटव, सोनु उर्फ प्रेमचंद्र पिता सुदंरलाल, नितीन पिता कलम जैन, मोनू पिता ताराचंद्र, उमाशकंर पिता नेपाल सिंह, सुनील पिता शांतिलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 2300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 29 मई 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल अस्पताल के पीछे जाट की दुकान से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, दिनेश पितालक्ष्मीनारायण, धर्मेद्र पिता प्रेमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 320 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2019 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी देशी शराब की दुकान के पास ओटले पर परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 45 शिलनाथ केंप कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी विक्की पिता रमेश मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेशम केंद्र के पास एम आर फोर लेन रोड भागीरथपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 207 दुर्गा नगर बाणगंगा निवासी अजय पिता रामकृष्ण त्रिपाठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2019 को 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर जुनी इन्दौर ब्रिज के पास हरिजन कालोनी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 260 वीर सावरकर नगर निवासी हेंमंत उर्फ गोटिया पिता सतीश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 मई 2019 को 03.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर फोर हनुमान मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 138 पाटनीपुरा इंदौर निवासी सुधीर पिता रामचंद्र मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

· देह व्यापार व दुराचार का फ़रार आरोपी बाणगंगा पुलिस की गिरफ्त में · दस हज़ार का इनामी था फरार आरोपी · कम काम मे ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर लगाया देह व्यापार में · पति को बता देने की धमकी देकर दबाव बनाकर करता था बार बार दुराचार · अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी




 इंदौर- 29 मई 2019- शहर में  महिला अपराधों की रोकथाम करने हेतु  दृढ़ संकल्पित इंदौर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन 3) डॉ प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक इंद्रमणि पटेल तथा उनकी टीम द्वारा थाना बाणगंगा के देह व्यापार व बलात्कार के प्रकरण में पिछले डेढ़ साल से फरार आरोपी भारत पिता सत्य नारायण राजोरिया उम्र 35 वर्ष निवासी बड़नगर उज्जैन को बाणगंगा पुलिस ने पकड़ लिया है|
फरियादिया द्वारा मार्च 2018 सूचना किया गया था कि  मेरे मोहल्ले की मीना ( परिवर्तित नाम) ने मुझसे 2 साल पहले बोला की ऐसा काम बताती हूँ जिसमे तुझे कम मेहनत में ज्यादा पैसे मिलेंगे और एक दिन मीना ने मुझे  अपने घर पर बुलाया और एक आदमी जिसे मैं जानती नहीं हूं मीना के घर पर मिला तब मीना ने मुझ कहा, उससे संबंध बना तुझे ज्यादा पैसे मिलेंगे । तब मुझे बहला फुसला कर उससे संबंध बना बना दिये थे। इसकी जानकारी मेरे पड़ोस में रहने वाले भारत को लग गई थी।  भारत भी मुझसे बोला कि तू मेरे साथ भी  संबंध बना नहीं तो मैं तेरे पति को बता दूंगा, फिर मैंने डर कर भारत से भी  संबंध बनाए थे और लगातार बार-बार 2 साल से मुझसे शारीरिक संबंध कई बार बनाए  जिससे मुझे आशंका है कि जो लड़की पैदा हुई है उसी की है। मुझे उसी समय मीना और भारत ने धमकी दी थी कि किसी को मत बताना नहीं तो तेरा अश्लील वीडियो इंटरनेट पर डाल देंगे । फरियादिया की सूचना पर से अपराध धारा 370, 376(2)(n), 34 ipc का पंजीबद्ध कर आरोपिया मीना ( परिवर्तित नाम)   निवासी रेवती इंदौर को गिराफ्तार किया गया था, लेकिन प्रकरण का अन्य आरोपी भारत कायमी दिनांक से ही फ़रार था जिसको पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया व गिरफ्तार किया गया। 
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री इंद्रमणि पटेल , उनि श्रद्धा सिंहसउनि दिनेश त्रिपाठीमहिला आर. रेणुका, महिला आर. रवीना, आर हीरामणि, आर मालाराम, आर प्रदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।