Friday, May 31, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 31 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती(स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 121 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मई 2019 को 04 गैर जमानती(स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 121 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास नंदा नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, उमाशकंर पिता दशरथ जागमोरे, विक्रम पिता हरिनारायण वर्मा, मनोज पिता दशरथ जागोनेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 3880 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीठ रोड लकडी का टाल के पास मंहू से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, श्रीराम नगर कालोनी गुजरखेडा निवासी अजय पिता विजय कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 1580 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरणजप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 20 आदर्श मौलिक नगर निवासी राहुल उर्फ मोगली पिता कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 मई 2019 को 0.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा परिसर आईसीआई बैंक के सामने एबी रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नंदबाग निवासी सोनू पिता दुर्गा प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment