इन्दौर- 31 मई 2019- शहर में अपराध व
अपराधियो पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर के द्वारा प्रतिदिन
सघन चैकिंग व वाहन चैकिंग के दौरान प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महू के मार्गदर्शन में पुलिस थाना किशनगंज द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शातिर वाहन
चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में वैधानिक
गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए, एस डी ओ पी महू के द्वारा गंभीरता से कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी
किशनगंज व टीम को निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में थाना किशनगंज के द्वारा प्रतिदिन
क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग की जाती है ।
थाना
किशनगंज द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान गायकवाड चौराहा से आरोपी धन सिंह भूरिया पिता
कमर सिंह भूरिया उम्र 18 निवासी ग्राम खानिया आम्बा जाली उकाला के पास
थाना टाण्डा जिला धार व शेरू भांवर पिता बावला भावर जाति भील उम्र 25 निवासी ग्राम खानिया
आम्बा जाली उकाला के पास थाना टाण्डा जिला धार के कब्जे से थाना किशनगंज के अपराध
क्रमांक 230/19 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल पल्सर जप्त की गई तथा आरोपियो को गिरफ्तार किया
गया । आरोपियो से पूछताछ के दौरान आरोपियो से थाना तेजाजी नगर जिला इन्दौर से चोरी
की गई मोटर सायकल स्प्लेण्डर एम पी 10 एम बी 2464 व मोटर सायकल बजाज डिस्कवर एम पी 46 एम ई 0279 तथा थाना सागोर से
चोरी गई मोटर सायकल हीरो पेशन एम पी 09 एन क्यू 2513 को जप्त किया गया । इस प्रकार आरोपियो से
थाना किशनगंज की 01 मोटर सायकल व थाना तेजाजी नगर की 02 व थाना सागौर जिला धार की 01 मोटर सायकल
कुल मश्रुका 2
लाख रूपये का
जप्त करने में सफलता
प्राप्त हुई ।
इसी प्रकार
फोरलेन रोड पर वाहन व ढाबा चैकिंग के दौरान थाना बोरगाँव जिला सतारा महाराष्ट्रा
के अपराध क्रमांक 92/19
धारा 379 भादवि से चोरी की गई
बीना नम्बर की नई मारूती सुजुकी विटारा ब्रेजा कीमती लगभग 12 लाख रूपये को जप्त
करने में सफलता मिली । पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त
कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री
करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम के उनि. तिलक कारोले , पी एस आई रविन्द्र
सिंह सगर , सउनि. बन सिंह जमरा , सउनि. पी सी वर्मा , सउनि. महेश कुमार शर्मा , प्र.आर. 2651
परमानन्द त्रिपाठी ,
प्र.आर. 3003
महेन्द्र सिंह ,
प्र.आर. 433 राकेश चौहान ,
आर. 1597 नंदराम , आर. 3053 अशोक चंद्रवंशी ,
आर. 2974 राधेश्याम , आर. 753 महेश पाटीदार व आर. 2107
अनिल अहिरवार की
महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment