इन्दौर-22 अप्रैल
2019- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय इंदौर जोन श्री
वरूण कपूर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र
को शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व
खरीदी-ब्रिकी करने वाले गिरोहों की पहचान कर उनके संबंध में आसूचना संकलित कर, कार्यवाही किये जाने
हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक
(मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के टीम
प्रभारियों को इस दिशा में योजनाबद्ध तरीके से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित
दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्राँच की
टीम को इस कडी मे कार्यवाही के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी की
दो लोग एक काले रंग की बजाज सीटी 100 मोटर सायकल एम0पी0
11 एम0वाय0
2632 से अवैध मादक पदार्थ गाँजा एक सफेद रंग की
प्लास्टिक की बोरी मे लेकर धामनोद से खजराना आ रहे हैं जो कनाडिया चौराहे होते
हुये जायेंगे सूचना पर तत्काल कार्यावाही करते हुये थाना कनाडिया पुलिस को
अवगत कराकर संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये
रवाना होकर कनाडिया ब्रिज सर्विस रोड हनुमान मंदिर के सामने पहुंचकर घेराबंदी की
तभी एक मो.सा क्रमाँक एम0पी0 11 एम0वाय0
2632 आती दिखी जिसे रोककर मो.सा चालक से नाम पता पूछा
तो उसने अपना नाम (01) जगदीश निनामा पिता नंदराम निनामा उम्र 35
साल नि. मोतीपुरा पंचायत डेलची थाना बदनावर जिला
धार तथा पीछे बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (02) रतन पिता बगदीराम
खराडी उम्र 46 साल नि. ग्राम गुंदीखेडा तहसील बदनावर
जिला धार का होना बताया जिनसे बोरी के अंदर रखे सामान के संबंध मे पूछताछ करने पर
उनके व्दारा उक्त मादक पदार्थ गाँजा होना बताया । उक्त पदार्थ को सूँघकर एवं रगडकर
देखने पर उसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसका नापतौल करने पर उसमे
करीब 22 किलो गाँजा होना पाया गया जो की समक्ष गवाहान के
विधिवत् जप्त किया गया तथा आरोपीगण से एक मो.सा क्रमाँक एम0पी0
11 एम0वाय0
2632 तथा दो मोबाईल फोन भी जप्त किये गये व आरोपीगण का
कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपीगण को
विधिवत् गिरफ्तार कर थाना लाया गया बाद अपराध क्रमाँक 222/19
धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का
कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
क्राईम ब्रांच की टीम को कार्यवाही के दौरान
सूचना मिली की एक व्यक्ति गेंहुए रंग का जिसका बदन गठीला है तथा ग्रीन कलर की
लाईनिंग वाली शर्ट तथा मटमेले रंग की पैंट पहने हुये है जो की आईटी पार्क चौराहा
रिक्सा स्टेंड के पास हाथ मे सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी रखे हुये है उसके पास
अवैध मादक पदार्थ गांजा है उक्त सूचना से तत्काल थाना भवरकुआं पुलिस को अवगत कराकर
साथ लेकर मौके पर पहुंचकर देखा तो मुताबिक हुलिया के एक व्यक्ति खडा दिखा जिसे
घेराबंदी कर पकडा तथा नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकुट पिता रामप्रसाद
पेपरवाला उम्र 45 साल नि. ग्राम बगडी जिला धार का होना
बताया आरोपीगण के पास मौजूद प्लास्टिक की बोरी की तलाशी लेने पर उसके अंदर रखे
पदार्थ को रखगडकर सूंघकर देखा तो उक्त पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसका नापतोल
करने पर करीब 03 किलोग्राम गांजा मिला जिसे आरोपी से जप्त
किया गया तथा आरोपी को विधीवत् गिरफ्तार किया गया बाद थाना भवरकुआ आकर अपराध
क्रमाँक 304/19 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का
कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपी जगदीश निमामा नि. मोतीपुरा धार
ने पूछताछ पर बताया की वह कक्षा दूसरी तक पढा है तथा धार मे उसकी 2 बीघा जमीन है जिसमे
वह खेती बाडी करता है। एक साल पहले उसे गाँजा पीने की लत लगी तो उसके पास गाँजा
पीने के लिये पैसे नही होते थे इसलिये उसने कपास के खेत के बीच गांजा उगा लिया तथा
करीब 40 किलो गाँजा पैदा हुआ था उसमे से कुछ गाँजा वह खुद पी गया तथा कुछ
गांजा आसपास के जिलो में बेंच दिया है । आरोपी जगदीश ने बताया की वह एक बार मे माल
बेचना चाहता था इसलिये 22 किलो गाँजा लेकर जा रहा था ताकि एक ही बार मे पूरा माल बिक जाये और
उसे मोटी रकम मिल सके। आरोपी ने बताया की वह अपने फूफा रतन सिंह खराडी को भी साथ
लेकर जाया करता था तथा माल बिकने के बाद उसमे से कुछ हिस्सा उसे दे देता था ।
आरोपी रतन सिहं खराडी पिता बगदीराम खराडी
उम्र 46 साल नि.ग्राम गुंदीखेडा धार ने पूछताछ पर बताया की वह खेतीबाडी तथा
मजदूरी करता है। उसने उसके भतीजे जगदीश के कहने पर उसके साथ गाँजा सप्लाय करने का
काम शुरु कर दिया । आरोपी गांजा पीया करता था धीरे धीरे वह खरीदी बिक्री का काम
करने लगा ।
आरोपी मुकुट पिता रामप्रसाद नि. ग्राम
बगडी जिला धार ने पूछताछ पर बताया की वह कक्षा 5वी तक पढा है तथा ग्राम बगडी मे खेती
बाडी करता है। उसने विगत एक साल से गांजा पीना शूरू किया था। धीरे धीरे उसके पास
गाँजे के लिये रूपये कम पडने लगे तो गाँजा खरीद कर बेचने लगा जिससे उसके पीने का
खर्चा भी निकल जाता था ।
आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया की वह बडी
मात्रा मे धार मे काफी तस्करों को गाँजा बेचते थे। आरोपीगण से गाँजा खरीदने वाले
तथा बेचने वालो पर कार्यवाही की जायेगी। क्राईम ब्राँच की टीम को बडी मात्रा मे
गांजा सप्लाय करने वाली गैंग का पर्दाफाश करने तथा उनसे कुल 25 किलो ग्राम गाँजा ,एवं एक मोटर साईकल
बरामद करने मे सफलता हासिल हुयी है। आरोपीगण से अन्य तस्करों के संबंध मे पूछताछ
करने पर प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य तस्करों पर भी जल्द ही बडी कार्यवाही की
जावेगी।
No comments:
Post a Comment