इन्दौर-दिनांक
23 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 208 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
36
आदतन व 43 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22
अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36
आदतन व 43 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
29
गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 184
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 23 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अप्रैल 2019 को 29
गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 184 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22
अप्रैल 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अनूप टॉकिज के पीछे संजय नगर से आईपीएल मैच के हार जीत
के सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 101 खजराना इन्दौर
निवासी जावेद पिता अब्दुल रहीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 530
रूपयें नगदी, दो मोबाईल व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 12.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गोकुल मिडिल स्कुल के पास सुभाषनगर से सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16/3 पुरानी जीवन की फेल इन्दौर निवासी
भारत उर्फ भरत पिता गंगाधर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 320
रूपयें नगदी, व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 22
अप्रैल 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर जुनी कसेरा बाखल बगीचें के पास कुवंर मंडली से सट्टे
की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 1454 स्कीम न 71 इन्दौर निवासी
शिवबक्श पिता रामआसरें ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी,
व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना सेट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ तोडा कलाली के पीछे वाली गली से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, फिरोज पिता राशिद खान, हुसैन
पिता अली और जुजार पिता अब्बास खान, हुसैन पिता अब्बास अली, जफर
पिता गुलाम हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 23.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी कुम्हारखाडीके पास पीपल के
पेड के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शांतिलाल
पिता मांगीलाल, कालू पिता दिलीप कुमार कैथवास, भगवान
पिता बनवारीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1050
रू.नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकुपा कालोनी स्ट्रीट लाईट के
उजालें मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अक्षय
पिता प्रदीप जैन, सुरेश पिता कल्याणमल जैन, अजयसिंह
पिता स्व छेदीसिंह बैस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश
पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
आरोपी 12 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अप्रैल 2019-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22
अप्रैल 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी पुल के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 303 छोटी खजरानी निवासी आकाश उर्फ भोला पिता गोविंद को पकडा गया।
पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1350 रूपयें कीमत की 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 22
अप्रैल 2019 को 23.20 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बापुगांधी नगर गार्डन के पास से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, जम्मु कश्मीर ढाबा प्रकाश पम्प इंदौर निवासी
अजय पिता सुखदेव सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रू. कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दु स्कुल के पास खजराना से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गांधी ग्राम खजराना इंदौर निवासी आजाद
पिता अनवर शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 कों 12.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शकंर कुम्हार का बगीचा से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 328 कुलकर्णी का भट्टा इंदौर निवासी विजय
पिता मुन्नालाल जीनवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000
रूपयें कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना हीरानगरद्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सिक्का स्कुल के पास स्कीम न 136 और एम आर 10
ब्रिज के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 419 रविदास नगर
लसुडिया इंदौर निवासी विनोद पिता हरिओम और स्कीम न 78 अरंय नगर देवास
नाका निवासी आदर्श उर्फ सोनू पिता नीरज राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 कों 15.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पान की दुकान के पास संचार नगर
चौराहा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पुलिस लाईन के
पीछे हुक्माखेडी राजेंद्र नगर इंदौर निवासी हिम्मत पिता जयंती बसु को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1260 रूपयें कीमत की 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 कों 18.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जालीवाल ग्राउंड भील कालोनी
मुसाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 387 भील कालोनी
मुसाखेडी निवासी आकाश पिता सुदंरसिंह मावी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 5 लीटर अवैध शराब जप्तकी गयी।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर केशरबाग ब्रिज के नीचें और लाल मल्टी हुक्माखेडी के पास से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ब्लाक ए म न 09 तेजपुर गडबडी
मल्टी स्कीम न 103 इंदौर निवासी असलम पिता सलीम खान और बीजी 11
लाल मल्टी हुक्माखेडी राजेंद्र नगर निवासी रोहित पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1950 रूपयें कीमत की 40
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 कों 15.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केंटोमेंट गार्डन के पास मंहू से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मध्यभारत अस्पताल के पीछे मंहू निवासी
गणेश प्रसाद पिता रघुनंदन प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 कों 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे क्रासिंग के पास आम रोड
पुवाल्डादाई से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
पुवाल्डादाई निवासी लोकेश पिता संतोष मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 1200रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, आरोपी 03 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अप्रैल 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 21.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर मिर्ची हाट मैदान के पास सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें
हुए मिलें, शकंरबाग नारायण पटेल का बगीचा थाना रावजी बाजार
निवासी बंटीराव पिता दशरथराव अरगंडे को पकडा गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 22
अप्रैल 2019 को 21.55 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा अंग्रेजी वाईन शॉप के सामनें से
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 102 निमीषा
अपार्टमेंट गीता नगर निवासी सचिन पिता बाबूलाल को पकडा गया।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 21.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड काम्पलेक्स के पास छोटी ग्वालटोली से
सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, चंद्रशेखर पिता मोहन प्रसाद को पकडा
गया।पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
23 अप्रैल 2019-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 22
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना
क्षेत्रांगर्त विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 20/4
दौलतगंज पाटनीपुरा थाना सेंट्रल कोतवाली निवासी मो रेहान पिता मो रईश और 90
श्रीनगर एक्सटेंशन थाना पलासिया निवासी सरजीत पिता परवेज अंसारी और 90
श्रीनगर एक्सटेंशन थाना पलासिया निवासी सरजीत पिता परवेज अंसारी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 21.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के सामनें खजराना
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, जाडा पिता कुमार
वामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 14.10
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा सेअवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, 133 सर्वहारा नगर परदेशीपुरा निवासी रितीक
उर्फ आकाश पिता शांतानु लाहीरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22
अप्रैल 2019 को 23.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश चौराहा सुलभ काम्पलेक्स के सामनें से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, बागरी मोहल्ला हातोद निवासी दुर्गेश पिता
लालसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 13.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लोहा मंडी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 172 दुर्गा नगर इंदौर निवासी सचिन पिता बालकृष्ण को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 12.40 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी चौक द्वारकापुरी अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, आई 27 दिग्विजय मल्टी इंदौर निवासी आकाश पिता
मांगीलाल मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेअवैध छूरी जप्त किया गया।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22
अप्रैल 2019 को 10.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गायकबाड अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
1804
कोयला बाखल मंहू निवासी युनिस पिता हैदर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment