इन्दौर-दिनांक
22 अप्रैल 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 21 अप्रैल 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 176 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
61
आदतन व 44 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 22 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21
अप्रैल 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 61
आदतन व 44 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
16
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 106
जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 22 अप्रैल 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 अप्रैल 2019 को 16
गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 106 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 अप्रैल 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21
अप्रैल 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर अनूप टॉकिज के पीछे संजय नगर से आईपीएल मैच के हार जीत
के सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अमृत पैलेस निपानिया इंदौर निवासी धीरज
पिता सुरेश सेन तथा कालिंदी गोल्ड सिटी इन्दौर निवासी भोला पिता बब्बू पंवार को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 27 हजार रूपयें नगदी, दो
मोबाईल व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2019 को 21.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल रोड़ से ताश पत्तों के
द्वारा हारजीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अमन पिता मांगीलाल रायकवार, राहुल
पिता रमेश पटेल, जितेन्द्र पिता रमेश सनोरा, धमेन्द्र
पिता ओमप्रकाश सरैया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21
अप्रैल 2019 को 18.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर शारदा ढाबे के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, जमील पिता मो.रफीक शाह, सलीम पिता
अलाउद्दीन तथा सरवर खान पिता गुलाम हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 450 रू.नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
आरोपी 12 गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 अप्रैल 2019-पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल
दिनांक 21 अप्रैल 2019 को 01.35 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर संजय सेतु पार्किंग से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, भारत पिता जयपाल सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कलदिनांक 21
अप्रैल 2019 को 19.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर मुक्तिधाम के पास से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, ममता कालोनी कालका माता मंदिर के पीछे इंदौर
निवासी हकीम खां पिता हाम्जे खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950
रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2019 को 16.35
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराने नाके के पास दिशा होटल से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 172 बाणगंगा विशाल नगर इंदौर निवासी संतोष
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रू. कीमत 21
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2019 कों मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास एवं स्टार चौराहा खजराना से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, गौहर नगर खजराना इंदौर निवासी रईस पिता
अब्दुल अजीज तथा छत्रपुरा इंदौर निवासी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ राजा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2019 को 21.50
बजें, मुखबिरसे मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर मुण्डला कांकड़ से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, पत्थर मुण्डला कांकड़ इंदौर निवासी
पर्वतसिंह पिता रामकिशन सोनाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित
आरोपी 01 गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2019 को 18.00
बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जगजीवनराम नगर मेनरोड़ से अवैध भांग
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 712 जगजीवनराम नगर इंदोर निवासी संजय पिता
मोहनलाल चावला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
22 अप्रैल 2019-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 21 अप्रैल 2019 को 22.40 बजें मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर दाल मिल साजन नगर नवलखा से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, चितावद निवासी ठाकुर पिता फतेंिसहचौहान को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2019 को 12.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के सामनें छोटी
खजरानी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 78 छोटी खजरानी
निवासी महेंद्र पिता करणसिंह परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 अप्रैल 2019 को 21.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नुरी मदरसें के पीछे खाली मैदान से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बाबा फरीद नगर खजरान निवासी वासिम
अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह
नगर चौराहा और विशाल नगर मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चक्रधारी
बाबा का मकान विशाल नगर निवासी राजा पिता लक्ष्मणसिंह और 172 विशाल नगर
निवासी रवि पिता विशाल मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छूरा
जप्त किया गया।
पुलिस थानाहीरानगर द्वारा कल दिनांक 21
अप्रैल 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मारूती
नगर चौराहा और मजदूर चौक बजरंग नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मेघदुतत
नगर इंदौर निवासी रोहित पिता विक्रम धनगर और नंदा नगर निवासी विशाल पिता पकंज
वाद्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 21
अप्रैल 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सत्संग भवन के पास राऊ अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 6 अहीरखेडी इंदौर निवासी रामनिवाज पिता गरीबदास यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 21
अप्रैल 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर चौराहा कनाडिया अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, पिपलराव भवंरकुआं इंदौर निवासी रूपेंद्र पिता मेवालाल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
No comments:
Post a Comment