इंदौर-
दिनांक 22 अप्रैल 2019- शहर में अपराध नियत्रंण एंव आगामी
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए फरार
अपराधियों, वारंटियो की धरपकड़ करने एवं जिलाबदर बदमाशों व
क्षेत्र के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने
के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में पुलिस थाना
सदर बाजार एवं द्वारकापुरी द्वारा जिलाबदर अवधि का उल्लघंन कर, क्षेत्र
में संदिग्ध अवस्था में घूमने वाले दो जिलाबदर बदमाशों को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 21.04.19 की
रात्रि में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बदमाश हेमंत उर्फ छोटू नेता पिता
रमेश धाकसे उम्र 21 वर्ष निवासी135/26 साउथ गाडराखेड़ी
इन्दौर को उसके घर के पास घूमते हुए मिलने पर, पकड़ा गया। आरोपी
हेमंत क्षेत्र का आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध पूर्व में विभिन्न
प्रकार के कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इसकी अपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण
हेतु, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा इसे 6 माह के लिये
जिलाबदर किया गया था, जो उक्त अवधि काउल्लघंन कर, क्षेत्र
में घूमता पाया जाने पर, पुलिस थाना सदर बाजार की टीम द्वारा
गिरफ्त में लिया गया है।
इसी प्रकार पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा भी
एक जिलाबदर बदमाश संजय पिता अशोक यादव निवासी म.नं. 285/2 बाल्दा कालोनी,
थाना
छत्रीपुरा इन्दौर को मुखबिर की सूचना के आधार पर रेती मण्डी चौराहा सुलभ
कॉम्पलेक्स के पास से पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता
चला कि, आरोपी संजय यादव क्षेत्र का शातिर बदमाश है, जिसके जिसके
विरूद्ध पूर्व में विभिन्न प्रकार के कई अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। इसकी अपराधिक
गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा इसे
दिनांक 30.03.19 से 6 माह के लिये जिलाबदर किया गया था,
जो
उक्त अवधि का उल्लघंन कर, क्षेत्र में घूमता पाया जाने पर,
पुलिस
थाना द्वारकापुरी की टीम ने धरदबोचा।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
गया है, जिनके विरूद्ध धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990
के
अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment