इन्दौर-दिनांक
20 फरवरी 2019- शहर
में बेहतर व सुव्यवस्थित व्यवस्था हेतु, आज
दिनांक 20.02.2019 को पुलिस कन्ट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा इन्दौर यातायात पुलिस के
अधिकारियों की बैठक ली गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक मुखयालय, श्री
अवधेश कुमार गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,यातायात
श्री महेन्द्र कुमार जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री
रणजीत सिंह देवके, व समस्त उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं
यातायात अधिकारीगण उपस्थित रहें। बैठक में निम्न बिन्दुओ पर दिशा निर्देश दिये
गये-
·
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले
वाहन चालकों के चालान बनाने में अधिकतम तकनीकी का उपयोग किया जाये।
·
रेड लाईट उल्लघंन करने वाले वाहन
चालकों के लायसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
·
यातायात को बेहतर करने हेतु सभी शासकीय
विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही की जावें।
·
सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से भी
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान बनाये जाये।ह्ण एक्सीडेन्टों में कमी लाने हेतु ब्लेक स्पॉट
एवं अन्य दुर्घटना स्थलों की समीक्षा कर और कमी की जावें।
·
पुलिस को कर्तव्य के दौरान संवेदनशील
एवं व्यवहारिक होना चाहिए।
·
जिन स्थानों/तिराहों/चौराहों पर
यातायात का अत्यधिक दवाव होने की स्थिति में पूर्व के तिराहें/चौराहों से यातायात
के डायवर्शन का प्लान पहले से तैयार कर डायवर्शन किया जाना चाहिए।
·
शहर के चौराहों पर पुलिस की उपस्थिति
दिखना चाहियें।
·
पुलिस को हमेशा जन-सेवा की भावना के
साथ लोगों के साथ व्यवहार करना चाहियें।
No comments:
Post a Comment