इन्दौर-दिनांक
21 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 20 फरवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 102 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
17
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 21 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 156
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 21 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 फरवरी 2019 को 02
गैर जमानती, 43 गिरफ्तारी एवं 156 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 फरवरी 2019-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2019 को 15.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डां
गोकुलदास बंगला न 181 के सामनें साकेत नगर पलासिया इन्दौर से सट्टे
की गतिविधियों में लिप्त मिलें, कबीरखेडी लसूडिया इंदौर निवासी मगनलाल
पिता खेमचंद कोसी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 420
रू. नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2019 को 13.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
नाहरशाह वाली दरगाह के पीछे इन्दौर से ताशपत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें
हुए मिलें, सलमान पिता मो हुसैन, मो कुर्बान पिता
शफी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 300 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 20 फरवरी 2019 को 20.25 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर गुलजार कालोनी बगीचें के पास इन्दौर से ताश पत्तों के
द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुजफ्फर पिता सुबहान खान, सोनू
पिता राजू वर्मा, इब्राहिम पिता काले खान, मोईन पिता
अब्दुल रसीद, फिरोज पिता गफ्फार खान को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 10
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 फरवरी 2019- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हीना कालोनी
खजराना निवासी मोहसीन पिता युनुस खान और 164 सुहाना पार्क
निवासी रियासत पिता फय्याज और 42 गौरनगर निवासी अब्दुल वाईस पिता वाहब
शाह और 1 बी ताज नगर खजराना निवासी सलीम पिता लतीफ शाह को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2019 कों 21.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी फार्म हाउस के सामनें
कनाडिया बायपास सर्विस रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 56/6
परदेशीपुरा इन्दौर निवासी संतोष पिता ईश्वर सोनवणें को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2019 कों 00.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उज्जैन नाका दिशा होटल इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, धर्मेद्र पिता कैलाश ठाकुर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रू. कीमत की 22 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2019 कों 12.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी लखानी फैक्ट्री के पास इन्दौर
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अपना ढाबा लखानी फैक्ट्री के पास
नेमावर रोड निवासी मधुबाई पति जगदीशबकोरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 5 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2019 कों 22.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चार खंबा के पास आदर्श इंदिरा नगर
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 166 इंदिरा नगर
निवासी गोपाल पिता दिलीप राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5
लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2019 कों 20.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पुवार्डाहाप्पा इन्दौर से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पुवाल्डा हाप्पा थाना क्षिप्रा
निवासी राहुल पिता कमलसिंह पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2019 कों 19.15
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के सामनें अरनिया रोड
ग्राम मिर्जापुर अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम मिर्जापुर
निवासी धर्मेद्र पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करइसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
21 फरवरी 2019-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा सुलभ
काम्पलेक्स के पास और बेकरी गली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें,
71
अमर टेकरी इन्दौर निवासी कैलाश पिता
रामचंद्रर रमनलाल और 200/12 भेरू बाबा मंदिर के पीछे पाटनीपुरा
इन्दौर निवासी अंकित पिता वंशीलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 फरवरी 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम धनखेडी थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी
विरेंद्र पिता हरिसिंह पंवार और 42 बी व्यकंटेश नगर निवासी राजेश पिता
सेवाराम चौरसिया और आर्शिवाद मोबाईल हातोद निवासी संतोष पिता सोवरन सिंह यादव को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 20
फरवरी 2019 को09.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हाट
मैदान मंहू इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम ग्राम
मालविय नगर हरनियाखेडी थाना किशनगंज निवासी सलीम पिता इनायत शेख को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment