इन्दौर-दिनांक
21 फरवरी 2019- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर
नियत्रंण एवं बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर, आज दिनांक 21.02.19 को
पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रू़िच वर्धन
मिश्र व्दारा इन्दौर पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई। उक्त बैठक में
पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर, श्री मो.यूसुफ कुरैशी, पुलिस
अधीक्षक (पश्चिम) इंदौर, श्री सूरज कुमार वर्मा सहित
समस्त राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में इन्दौर मे विगत 1
जनवरी से 15 फरवरी तक के डेढ़ माह के अपराधों की समीक्षा की
गयी व उनके निराकरण व प्रगति के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा करते हुए, निम्न दिशा निर्देश दिये गये-
·
अपराधों पर नियत्रंण हेतु, सभी
अधिकारीगण फील्ड में अपने क्षेत्रों में हर गतिविधियों पर पैनी नजर रख उप पर
आवश्यक कार्यवाही करें।
·
क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग व
पेट्रोलिंग कर, असामाजिक तत्वों व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही
की जावें।
·
थानावार संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा कर, इनके शीघ्र
निराकरण हेतु, इस प्रकार के पूर्व अपराधियों व बदमाशों पर नजर
रख कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
·
जेल से रिहा होने वाले बदमाशों व जमानत
पर छूटने वाले बदमाशों पर कड़ी नजर रखी जावें।
·
वाहन चोरी, नकबजनी, लूट
आदि वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये, मुखबिर तंत्र को
सक्रिय कर अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावें।
· पुलिस के पास आने वाले फरियादी की हर
स्तर पर सुनवाई कर, प्राथमिकता के आधार पर उसकी समस्या का निराकरण
किया जावें।
No comments:
Post a Comment