Wednesday, February 20, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 126 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 126 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

20 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 20 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 49 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 20 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 01 गैर जमानती, 46 गिरफ्तारी एवं 131 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019-पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी विनोद पिता कन्हैय्यालाल खरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5700 रू. की राशि, दो मोबाइल व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम खजराया माताजी के मंदिर के पास से ताश पत्तों के द्वारा हारजीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सजंय पिता हीरालाल पांडे, कमल पिता जगदीश परमार, पवन पिता मोहनलाल परमार, राहूल पिता रामसिंह चौधरी, हंसराज पिता हेमसिंह, धर्मेद्र पिता बाबूलाल चौधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 14.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वें क्रासिंग के पास सिंगापुर टाउनशिप इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राहुल पिता मोहन वर्मा, अखलेश पिता राकेश खांडेकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4500 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन ईमली ब्रीज के नीचें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, फिरदोस नगर नई पुलिया के सामनें इन्दौर निवासी इमरान पिता इसाक खान को पकडा गया। पुलिस द्वाराइसके कब्जे से कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मी प्रतिमा के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 333 सावरिया नगर निवासी शुभम पिता सोहन कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2700 रू. कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 17.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा बजरंगपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा बजरंगपुरा चौराहा बेटमा निवासी बालकदास पिता भालूप्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिले, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 कों 20.30 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदा भैरव बाबा मंदिर के पास से अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवनकरते हुए मिलें, 29 ए जनता क्वाटर में रहने वाले किशोर पिता बाबूलाल जेठवा को पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 11 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 फरवरी 2019-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुदंर मटन वालें के सामनें गोमा की फेल इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मालवामिल गोमा की फेल इन्दौर निवासी सन्नी पिता मोहनलाल सुनेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 13.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस डिपो के सामनें सडक पर कृष्णबाग मालविय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, कृष्णबाग कालोनी इंदौर निवासी राजेश पिता रमेश अहीरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेट्रो के सामनें देवास नाका चौराहाऔर रेल्वे क्रासिंग के पास सिंगापुर टाउनशिन से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 304 छोटी खजरानी इंदौर निवासी आदिल पिता सलिम अली और 53 छोटी खजरानी मस्जिद के पीछे थाना एमआईजी निवासी अरूण पिता मनीष मालविय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू और छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह मैदान खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, तंजीम नगर इंदौर निवासी जावेद पिता हनीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अभिनंदन नगर भाऊ की चाय होटल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 144/2 हीरानगर   सुखलिया इंदौर निवासी जावेद पिता हनीफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सावरियाधाम मंदिर के पास मुसाखेडी और मुसाखेडीकलाली के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पवनपुरी कालोनी पालदा इंदौर निवासी राजू पिता गणेश और 166 भील कालोनी मुसाखेडी निवासी आकाश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास बस स्टेंड और हाट मैदान चौराहा मंहू से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सारवान मोहल्ल मंहू इंदौर निवासी धर्मेद्र पिता मदनलाल चौहान और लालजी की बस्ती मंहू निवासी रवि उर्फ भैय्या पिता ओमप्रकाश अतंर्वेदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2019 को 15.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पार्श्वनाथ सिटी का गेट एबी रोड सेटंर पांईट मांगलिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, लवकुश कालोनी मांगलिया निवासी राजेश पिता भीमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment