Sunday, February 10, 2019

बेटमा पुलिस को मिली बडी सफलता, 6-7 माह पूर्व किराना व्यापारी गुप्ता डबल मर्डर के सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 03 आरोपी गिरफ्तार।



घटना में प्रयुक्त हथियार व रैकी में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी हुई जप्त

इन्दौर 10 फरवरी 2019- घटना का संक्षिप्त विवरण - विगत्‌ दिनो दिनांक 15/07/18 की रात्री में किराना व्यापारी विंध्याचल गुप्ता व उनके पुत्र संदीप गुप्ता तथा सुदामा गुप्ता पर 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा बैग छीनकर हमला कर दिया था जिसमें विंध्याचल गुप्ता व संदीप गुप्ता की मृत्यु हो गई थी, तथा सुदामा गुप्ता घायल हो गये थे । जिस पर थाना बेटमा पर अपराध क्रमांक 341/18 धारा 302, 307, 394, 397 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । इस सनसनीखेज व नृशंस हत्याकाण्ड को देखते हुये अज्ञात बदमाशो की पतारसी कर पकडने हेतु श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर द्वारा 20000/- रूपये का नगद इनाम घोषित किया था परन्तु बाद में घटना की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतारसी व पकडने हेतु इनाम उद्घोषणा राशि को 30000/- एवं बाद में श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा इनामी राशी बढाकर50000/- नगदकी गई थी ।  श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय श्री वरूण कपूर द्वारा अंधेकत्लो की पतारसी हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन में श्रीमान उपपुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा  के निर्देशन में तथा अति.पुलिस अधीक्षक देहात श्री धर्मराज मीणा के मार्ग दर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री रामकुमार राय एवं थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्रसिह सिसोदिया की 01 टीम गठित की गई । जिन्हे उक्त सनसनीखेज हत्याकाण्ड के प्रत्येक बिन्दुओं पर तथा आसपास के थाना क्षेत्रो के बदमाशो से सघन पूछताछ हेतु लगाया गया ।
थाना प्रभारी बेटमा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश धर्मेन्द्र साहू निवासी झोपड पट्टी बगदून से पूछताछ करने पर उक्त हत्याकाण्ड का खुलासा हो सकता है । उक्त सूचना की तस्दीक व धर्मेन्द्र साहू को पकडने हेतु थाना प्रभारी बेटमा तत्काल 01 टीम स्वयं के साथ लेकर बगदून रवाना होकर बगदून पहुचे धर्मेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर सघनता से पूछताछ की गई है जिसमें उसने पैसो के लालच में अपने साथी रवि व लखन के साथ मिलकर किराना व्यापारी विध्यांचलगुप्ताहत्याकाण्डा का खुलासा किया जिसमें उसने बताया कि हम तीनो ने मिलकर धर्मेन्द्र साहू की मोटर साईकिल एमपी-09/क्यूके-5196 से किराना व्यापारी विंध्यांचल गुप्ता की दुकान से लाईफसिटी कालोनी तक आने जाने के समय की रैकी 3-4 बार अलग अलग दिनांक को की गई तथा घटना को अंजाम देने के बाद कालोनी के पीछे खेत से ही आने एवं जाने की प्लानिंग की गई थी ।
दिनांक 15/07/2018 को आरोपियान  धर्मेन्द्र साहू पिता हरीराम जाति तेली उम्र 28 साल निवासी झोपड पट्टी बडी बगदून थाना बगदून जिला धार 2. रवि पिता ओमकार सिंह बघेल जाति भिलाला उम्र 19 साल निवासी दुर्गा नगर बगदून थाने की पीछे थाना बगदून जिला धार तथा लखन पिता भूरे सिंह बघेल जाति मोची उम्र 19 साल नि. कचहरी पिपल्या थाना सागौर जिला धार ने शराब पीकर धर्मेन्द्र के घर से पैदल खेतों में होते हुये लाइफसिटी कालोनी के पीछे मंदिर की दीवार के पास बने छेद से छुपकर विध्यांचल गुप्ता के घर आने का इंतजार किया एवं जैसे ही उन्हे गाडी आते दिखी, दिवाल में बने छेद से अन्दर जाकर लूट करने की नियत से हथियारों से लैस होकर किराना व्यापारी विध्यांचल गुप्ता  व उनके लडके संदीप गुप्ता वसुदामा गुप्ता पर धारदार हथियारों सेजानलेवा हमला कर दिया विंध्यांचल गुप्ता द्वारा आऱोपी रवि को भागते वक्त पकड लिया गया था  जिस पर धर्मेन्द्र साहू जिसके पास तलवार थी व जो रेनकोट पहने था, लखन जिसके पास फालिया था तथा रवि जिसके पास चाकू था इन्होने विध्यांचल गुप्ता व उसके लडके संदीप गुप्ता के साथ मारपीट की जिसमें झूमाझटकी में लखन का फालिया मौके पर गिर गया था। उक्त तीनो आरोपी बैग/झोला लूटकर खेत के रास्ते वापस भाग गये थे । गिरफ्तारशुदा आरोपी धर्मेन्द्र साहू थाना बगदून जिला धार का लूट व चोरी का आरोपी होकर निगरानी बदमाश भी है जिस पर थाना बगदून में कुल 06 अपराध पंजीबद्ध है । अन्य दो आरोपियों के रिकार्ड की पूछताछ संबंधित थानो से की जा रही है । आरोपीगण धर्मेन्द्र एवं लखन द्वारा दिनांक 24/06/18 को विध्यांचल गुप्ता की बोलेरो गाडी से उनकी किराने की दुकान के सामने से पैसो से भरा बैग जिसमें 37000/- रूपये चुराने की वारदात को भी अंजाम देना कबूल किया है।
तरीका वारदात -  आरोपीगणो द्वारा घटना को अंजाम देने के पूर्व विभिन्न दिनांको  में धर्मेन्द्र साहू की मोटर साईकिल एमपी-09/क्यूके-5196 से किराना व्यापारीविंध्यांचल गुप्ता की दुकान से लाईफसिटी कालोनी तक आने जाने केसमय की रैकी की गई तथा घटना को अंजाम देने के बाद कालोनी के पीछे खेत से भागने की प्लानिंग कर वारदात को अंजाम दिया गया ।
सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में एसडीओपी श्री रामकुमार राय, थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, उनि वी.एस. सिकरवार, उनि वरसिंह खडिया उनि मनीष माहौर सउनि यतिन्द्र मिश्रा ,सउनि अजीत सिंह पवांर प्रआर. 2418 मुकेश नागर प्रआऱ. 2562 मोहन सिंह, प्रआर. 36 जगदीश, प्रआर. 2682 श्रीकृष्ण जाट आर. 2190 योगेश, आर. 2924 राजेश पटेल आर. 3000 ज्ञानेन्द्र सिंह आर. 3785 कमलेश बौद्ध आर. 3287 शिवा, आर. 2111 संदीप आर. 834 राजेश आऱ. 1202 दसरथ आर. 813 देवकरण आर. 3196 तुलसीराम म.आर. 2361 अंकिता सैनिक 61 मधू का योगदान रहा है । उक्त टीम को घोषित इनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जावेगा ।



No comments:

Post a Comment