Sunday, February 10, 2019

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु इन्दौर शहर के साथ-साथ गा्रमीण क्षेत्रों में भी निकाली गयी हेलमेट वाहन रैली


'' बेहतर ट्रेफिक, बेहतर इन्दौर ''
'' 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह ''
(सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा)


इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा 04 फरवरी से 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी, के निर्देशन में आज दिनांक 10.02.2019 को इन्दौर पुलिस व्दारा निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये गये-
·         आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान रोटरी क्लब व्दारा हेलमेट रैली का आयोजन किया गया जिसमें यातायात के उप पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष उपाध्याय,निरीक्षक श्री दिलीप सिहं परिहार,सूबेदार बृजराज अजनार उपस्थित थे रैली रीगल चौराहा से राजबाड़ा होकर पुनः वापस रीगल चौराहा पर समाप्त हुई।

·         पलासिया चौराहा पर मेक म्युजिकल ग्रुप एवं रंग मंच के कलाकारों व्दारा रैली निकाली गई जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री सन्तोष उपाध्याय,निरीक्षक श्री दिलीप सिहं परिहार, आरक्षक लोकेन्द्र, रणंजीत सिंह उपस्थित थे। रैली पलासिया से घण्टाघर 56 दुकान, जंजीरवाला चौराहा, इण्डस्ट्रीज तिराहा से पलासिया चौराहा पर समाप्त हुई।

·         यातायात पुलिस पहुॅचीदेहात, थाना मानपुर में थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी व्दारा अपने स्टॉफ के साथ एवं यातायात के आरक्षक सुमित सिंह व्दारा नगर सुरक्षा समिति मानपुर को साथ लेकर एक हेलमेट रैली का आयोजन किया गया। रैली में मानपुर के गॉव-गॉव घूमकर ग्रामवासियों को हाई-वे पर कैसे चलना एवं हाई-वे पर कैसे रोड़ क्रास करना चाहिये है व सुरक्षित यातायात हेतु किन-किन बातो का ध्यान रखना चाहिए बताया गया। हेलमेट रैली की गॉव वालों ने सराहना की गई ।

·         इन्दौर के अलग-अलग चौराहों पर यातायात के अधि./कर्मचारियों व्दारा वाहन चलाने वालों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गई।

·         यातायात नियमों का पालन करने हेतु यातायात वाहन (रथ) से शहर के विभिन्न मार्गो पर पीए सिस्टम के माध्यम से लगातार यातायात का प्रचार-प्रसार किया गया ।

·         शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात पुलिस व्दारा ऑटो रिक्शा वाहनों पर यातायात स्लोगन के पोस्टर चस्पा किये गये।

·         यातायात के अधि./कर्मचारियों व्दारा ड्‌यूटी के दौरान विभिन्न चौराहों पर यातायात से संबंधित साहित्य का वितरण किया गया।

·         यातायात पुलिस व्दारा इन्दौर टाकिंग पिक्चर के सहयोग सेएल.ई.डी वैन से यातायात से संबंधित वीडियों को शहर के विभिन्न चौराहों पर चलाया गया।








No comments:

Post a Comment