Saturday, January 5, 2019

इन्दौर पुलिस की टेक्नीकल टीम ने साइबर एक्सपर्ट से जाने, साइबर अपराधों की रोकथाम के उपाय



इंदौर 05 जनवरी 2018- वर्तमान समय में इंटरनेट के बढ़ते प्रभाव के कारण समाज में नित नये प्रकार के साइबर अपराधों की रोकथाम व इन अपराधों के अनुसंधान में नयी तकनीकों के द्वारा इन्दौर पुलिस और बेहतर कार्यप्रणाली के साथ, इनमें संलिप्त अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा सके, इसी उद्‌देश्य को ध्यान में रखते हुए, आज दिनांक 05.01.19 को पुलिस कंट्रोल रूम में मुंबई से आये साइबर एक्सपर्ट ने इन्दौर पुलिस के अधिकारियों व साइबर सेल इन्दौर एंव क्राइम ब्रांच के स्टाफ को, साइबर क्राइम से जुड़ी बारीकियों से एक सेमिनार के माध्यम से अवगत करवाया गया।
            उक्त सेमिनार में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र की विशेष उपस्थिति में, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, पुलिस अधीक्षक साइबर सेल ज़ोन इन्दौर श्री जितेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राइम) श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जोन-2 श्री मनीष खत्री, अति. पुलिस अधीक्षक (पूर्व) जोन-3 श्री प्रशांत चौबे, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती मनीषा पाठकसोनी सहित साइबर सेल व क्राइम ब्रांच का स्टाफ उपस्थित रहा, जिन्हे मुुंबई से आये देश के खयातनाम साइबर एक्सपर्ट व वकील श्री प्रकाश माली ने वर्तमान समय मे हो रहे साइबर अपराधों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।
            श्री प्रकाश माली व डीआईजी श्री हरिनारायणाचारी मिश्र ने उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये नयी-नयी तकनीकों के बारें में बताते हुए, इन अपराधों के अनुसंधान में ध्यान रखने वाली बातों व सावधानियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि, किस प्रकार कार्यवाही कर पुलिस द्वारा इन अपराधों में संलिप्त अपराधियों तक पहुंचकर, इन पर नियंत्रण पाया जा सकता है। साथ ही उन्हे बदलते तकनीकी परिदृश्य के चलते भविष्य में होने वाले साइबर अपराधों के लिये सावधान रहते हुए, इनके बारें में स्वंय को अप-टू-डेट रखते हुए, समाज को भी जागरूक करने हेतु, इस सबंध में तकनीकी ज्ञान दिया गया।






No comments:

Post a Comment