Saturday, January 5, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 47 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 47 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 113 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जनवरी 2019 को 05 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 113 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2019-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2019 को 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड इंद्रानगर मांगलिया सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रमजान पिता नारायण सिंह यादव, करण पिता कपुरसिंह परिहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2019 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास रोड न 9 नंदबाग इन्दौर सें सट्‌टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, रोड न 9 नंदबाग कालोनी निवासी राजेंश पिता रमेशचंद्र साहू को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जें से 1400 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2019- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2019 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमआर 10 ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 50 सुखलिया इंदौर निवासी अमित उर्फ कालू पिता राजेंद्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2019 कों 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास आम रोड ग्राम पलासिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पलासिया थाना क्षिप्रा इंदौर निवासी सुनिल पिता मोहनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2019- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालती वनस्पति चौराहा रेल्वे क्रासिंग चौराहा भागीरथपुरा और बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 874 गोविंद कालोनी बाणगंगा इंदौर निवासी विनय पिता मांगीलाल गुर्जर और अवंतिका नगर पानी की टंकी निवासी लखन पिता मन्नूलाल सुर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू व छूरा जप्त किया गया।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 जनवरी 2019- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लवकुश आवास विहार सुखलिया और अंशुल चौराहा सुखलिया से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 124 फस्ट लवकुश विहार सुखलिया निवासी करण उर्फ भूरा पिता जगदीश जोगी और 80 आदर्श मौलिक नगर निवासी अजय उर्फ मोनू पिता सीताराम को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment