इन्दौर-दिनांक
06 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 67
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
02
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 06 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 113जमानती
वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 06 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 जनवरी 2019 को 02
गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 113 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे/जुएं की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 जनवरी 2019-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 05 जनवरी 2019 को 19.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर हजारीबाग मंदिर के पास खजराना सें ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता किशोरलाल, देवेंद्र
पिता बाबूलाल कोतवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुपर
कोरीडोर बिजली के खंबें की रोशनी के नीचें सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, रामचरण पिता छोटेलालअहिरवार, हरनाम
पिता रामसिंह अहिरवार, अशोक पिता मुन्नालाल, शेषपाल पिता
किशनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 को 14.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झंडा
चौक भमौरी इन्दौर सें सट्टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, 1/14
नदां नगर निवासी दिनेश उर्फ गोलू पिता केशरसिंह कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मरीमाता मंदिर का बगीचा कल्लु नेता की गली इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार
जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभिषेक पिता मनोहर मौर्य, विनीत
पिता मुकेश वर्मा, विशाल पिता विष्णू वर्मा, कालू
पिता त्रिलोकचंद्र, दिपक पिता रमेश परमार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 440 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 को 18.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम बघाना सरकारी स्कुल के पासबिजलीघर के खंबें इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, संतोष पिता काशीराम, देवकरण
पिता सीताराम, सीताराम पिता बुखारजी, भेरूलाल पिता
भागीरथ, चदंनसिंह पिता फत्तासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रद्धा सबुरी कालोनी इन्दौर
सें सट्टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, श्रद्धा सबुरी कालोनी निवासी पूनम पिता
महेरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
06 जनवरी 2019- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 कों 23.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
भमौरी पुलिया के नीचें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 51
बापू गांधी नगर देवासनाका इंदौर निवासी मुकेश पिता छोटेलाल कुशवाह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 कों 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
वेल्यु सिटी के पीछे ग्राम खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
352
श्री राम कृष्ण बाग कालोनी खजराना इंदौर निवासी मोनू पिता बाबूलाल ओझा को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा शिव मंदिर
के पास और सुगनीदेवी कालेज ग्राउंड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
60
परदेशीपुरा इंदौर निवासी राजेश पिता लक्ष्मण सिंह और 338 छोटी भमौरी
थाना एमआईजी निवासी दुर्गेश पिता कैलाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05
जनवरी 2019 कों 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम
रोंड व्यासखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम
सेमलिया चाऊ थाना खुडैल निवासी लोकेश पिता किशनलाल मालविय को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 19 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment