★ दांपत्य जीवन में रोज झगड़े होने के कारण, परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश।
इंदौर- 06 जनवरी 2019- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन मे
इंदैर पुलिस द्वारा संचालित “
संजीवनी “- एक कदम जीवन की ओर, हेल्पलाईन द्वारा
नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर जीवन से हताश एवं परेशान लोगो की मनोचिकित्सकों
की सहायता से काउंसलिंग कराई जाकर उनको नकारात्मक विचारो से उबारने हेतु हरसंभव
प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन
में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में
इंदौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा किये गये सराहनीय प्रयासों
से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव तथा अवसाद के चलते, आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे
दौर से उबारने मे, महत्पूर्ण सफलता मिली मदद मिली है।
इसी अनुक्रम में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने जा रहे युवक
के संबंध में संजीवनी हेल्पलाईन पर सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते
हुये संजीवनी हेल्पलाईन की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर युवक की जान बचाने में
सफलता प्राप्त की।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
कि संजीवनी हेल्पलाईन के नंबर 7049108080
पर फोन कॉल के माध्यम से सूचना
प्राप्त हुई थी कि शेखर पटेल (परिवर्तित नाम) उम्र 29 साल निवासी चंदन नगर इंदौर, आत्महत्या करने जा
रहा है जोकि भागकर ट्रेन की पटरी की तरफ गया है और जाते जाते ट्रेन के सामने कूदकर
जान देने की बात कहकर गया है। सूचना पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही
करते हुए शेखर से संपर्क करने की कोशिश की गई तथा काफी प्रयासों करने के बाद शेखर
को आत्महत्या करने से रोकने में सफलता मिली, जिसने टीम को पूछताछ में बताया कि वह
इन्दौर की एक फूड डिलेवरी कम्पनी मे जॉब करता है। शेखर ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसकी
शादी हिना नामक युवती से हुई थी किंतु शादी के दो वर्षों तक दोनों का वैवाहिक जीवन
सुखद बीतने के उपरांत उनके मध्य परस्पर छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा होने लगा था।
इसी दरमियान उन दोनों के मध्य मनमुटाव बढ़ जाने से शेखर की पत्नि हिना मायके चली गई
थी जिसके चलते शेखर काफी परेशान हो गया था अपनी नौकरी पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा
था। इन्ही कारणों से अवसादग्रस्त हो जाने के कारण शेखर ने अपनी जीवन लीला को
समाप्त करने का मन बना लिया था एवं ट्रेन के सामने पटरी पर कूदकर अपनी जान देने का
मन बना लिया था जिसकी सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही
करते हुए शेखर को आत्महत्या करने से रोका गया तथा शेखर व उसकी पत्नि को संजीवनी के
परामर्श कार्यालय में लाया गया जहां उसकी मनोचिकित्सक विषेशज्ञों की सहायता से
अवसाद को दूर कर खुशहाल जीवनयापन करने के लिये कॉउंसलिग कराई गई, जिसके परिणास्वरूप
शेखर और उनकी पत्नि सामान्य स्थिति में खुशहाली से वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे
हैं।
इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि ऐसे किसी
भी अवसादग्रस्त व्यक्ति के संबंध मे जानकारी प्राप्त होने पर, जोकि आत्महत्या
जैसे विचार मन मे लाता है या अन्य किसी प्रकार के अवसाद से ग्रसित है तो इसकी
सूचना इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही संजीवनी हेल्पलाईन के मोबाईल नंबर 7049108080 पर दें ताकि ऐसे निराशावादी हताश तथा जीवन समाप्त करने का मन बना
चुके लोगों को विषेशज्ञों द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराई जाकर आत्महत्या करने से
रोका जा सके।
हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा
संजीवनी हेल्पलाईन - 7049108080
No comments:
Post a Comment