Wednesday, October 17, 2018

पुलिस थाना बेटमा द्वारा चैकिंग के दौरान, कार में संदिग्ध रूप से लाखों रूपयें की नगदी ले जाने वालो को पकड़ा



इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु व आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर के बाहरी व देहात के थाना क्षेत्रों में सघन आउटर चैकिंग कर, अपराधियों, संदिग्धों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए है। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू/देहात श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी देपालपुर श्री राम कुमार राय द्वारा पुलिस थाना बेटमा सहित क्षेत्र के सभी थानों की टीमों को गंभीरतापूर्वक चैकिंग व गश्त करने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया व उनकी टीम द्वारा दिनांक 17.10.18 को थाना क्षेत्रान्तर्गत मेटवाड़ा फाटा टोल टैक्स के पास चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान चैकिंग में लगे अधिकारी पीएसआई आशिक हुसैन द्वारा इंदौर की तरफ जा रही संदिग्ध वेगन आर कार क्रं एमपी-11/सीसी-4062 रोककर हमराही फोर्स की मदद से चेक किया तो उसमें दो व्यक्ति बैग लिये हुए बैठे दिखे। पुलिस टीम द्वारा बैेग को खोल कर चेक करते एक बैग में प्लास्टिक के डिब्बे में रखे 4,25,010 रूपयें पाये गये। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर पकड़े गये संदिग्धों द्वारा रुपयों के संबंध में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी। जिस पर थाना प्रभारी श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा चुनाव आचार संहिता के चलते, उक्त मामले के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाते हुए, चुनाव हेतु लगाये गये क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को सूचना दी गयी, जिनसे प्राप्त निर्देशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
           उक्त त्वरित व सराहनीय कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेंद्र सिंह सिसोदिया, पीएसआई आशिक हुसैन, पीएसआई मनीष माहौर पीएसआई रोशनी जैन, आरक्षक 3196 तुलसीराम, नव आरक्षक यतेंद्र तथा नव आरक्षक मनोज महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment