Wednesday, October 17, 2018

बिजासन माता मंदिर परिसर में श्रृध्दालुओ की जेब, मोबाईल, पर्स को निशाना बनाने वाले चार बदमाश, चोरी करने के पूर्व ही पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में। अपचारी एवं आरोपियों से चोरी करने का सामान, एक कटर, सर्जिकल ब्लेड़, 2 ब्लेड बरामद।



इंदौर- दिनांक 17 अक्टूबर 2018- हिन्दूओं के पवित्र त्यौहार नवदुर्गा उत्सव के दौरान मंदिरों में लोगो एवं श्रृध्दालुओं की भीड़ नौ दिन तक दुर्गा माता दर्शन हेतु मंदिरों में काफी संख्या में रहती है भीड में श्रृध्दालुओं की जेब पर्स मोबाईल आदि को निशाना बनाकर असामाजिक तत्व व जेब कतरे एवं चोर, चोरी करने का प्रयास न करे इस हेतु इंदौर शहर के माता मंदिरों में बदमाशो पर नकेल कसने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम महोदय श्री सिध्दार्थ बहुगुणा तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार को निर्देशित किया गया ।
     जिस पर पुलिस टीम द्वारा बिजासन माता मंदिर पर आने एवं जाने वाले श्रृध्दालुओं पर त्यौहार के दौरान मंदिर परिसर में पुलिस व्यवस्था का पर्याप्त इंतजाम किया गया एवं श्रृध्दालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु संदिग्घों पर नजर रखी जा रही है। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चोरो की टोली के चार सदस्य जिसमें दो बच्चे भी शामिल है मंदिर परिसर में आने जाने वाले श्रृध्दालुओं की जेब एवं पर्स व मोबाईलों पर नजर गडाये है और मौका मिलते ही चोरी कर सकते है । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुवें चारों व्यक्तियों की घेराबंदी की जिसमें दो नाबालिक होना पाये एवं दो बालिक होकर नाम पते पुछते उन्होने अपने नाम 1. तेजा पिता रणजी तायडे उम्र 20 वर्ष निवासी पंचशील नगर इंदौर 2. सागर पिता भगवान मोरे उम्र 19 वर्ष निवासी पंचशील नगर इंदौर  के होना बताये जिनसे मंदिर परिसर में घूमने का कारण पुछते कभी कुछ कभी कुछ बताने लगे जो संदिग्घ होने पर चारों की तलाशी लेते एक की जेब से कटर , एवं दूसरे की जेब से सर्जिकल ब्लेड़ तथा दो की जेब से ब्लेड़ मिले उक्त सामान अपने पास रखने का सभी से कारण पुछते कोई संतोषप्रद जबाब नही दिया एवं बताया कि हम लोग मंदिर परिसर में लोगो एवं श्रृध्दालुओं की जेब काटने एवं मोबाईल चोरी करने के लिये घुम रहे थे। उक्त आरोपियों में दो अपचारी बालक भी शामिल है आरोपियों के विरूध्द धारा 401 भादवि. चोरो की टोली का सदस्य होने का अपराध थाना एरोड्रम पर पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को पुलिस टीम की मदद से थाने लाया गया जिनसे अन्य चोरी के अपराधों में भी पूछताछ की जा रही है।
               उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. विजेन्द्र शर्मा, पीएसआई अर्पित पाराशर, आर. सुनिल, आर. अरविन्द सिंह, सैनिक अखिलेश पवांर की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।


No comments:

Post a Comment