Saturday, September 1, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को पुलिस थाना बाणगंगा ने किया गिरफ्तार।

       
  • ·     आरोपीगण के कब्जे से दो तलवारें, चाकू, टामी व हथियार सहित घटना में प्रयुक्त तीन मोटर सायकलें जप्त
  • ·       आरोपीगणों के कब्जे से चोरी व लूट की घटनाओं के 14 मोबाइल भी हुए बरामद।


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2018- शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर रोकथाम हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारीमिश्र द्वारा, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा डकैती की डालने की योजना बनाते हुए, 5 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों व सम्पित्त संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा सूचना तंत्र को मजबूत करने व क्षेत्र में सक्रिय गश्त करते हुएप्रभावी कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी इन्द्रमिण पटेल व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा लगातार सूचनायें एकत्रित करते हुए थाना क्षेत्र में सक्रिय चैकिंग व सतत्‌ गश्त की जा रही थी। जिसके फलस्वरूप गश्ती दल उनि विशाल यादव, उनि सतीश वर्मा, उनि खुम सिंह सौलकी, सउनि दिनेश त्रिपाठी आर 3824 राजकुमार, आर. विक्रम,  वाहन चालक 3308 बादल, आर. 2867 शंभु दयाल, आर. कपाशंकर, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. 517 विनोद सिंह बिसेन की टीम को भवानी नगर इन्दौर पर अंवन्तिका गैस पम्प के पास खाली स्थान भवानी नगर में इकट्ठे होकर डकैती की योजना बना रहे बदमाशो की सूचना मिलीं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर हथियारबंद आरोपीगणों 1.राहुल पिता कमोडीलाल अहिरवार उम्र 21 साल निवासी 8/1 भारत तोलकाटें के सामने एम्पल पेपर के पास शिवकंठ नगर इंदौर 2.राहुल पिता रामलाल सोंलकी उम्र 26 साल निवासी 457 भवानी नगर सेंट्रल कान्वेंट पब्लिक स्कुल के पास सावेर रोड इँदौर 3.विशाल उर्फ टावर पिता गणेश चौहान उम्र 22 साल निवासी भवानी नगर कांकड बजरंग बली के मंदिर के पास इंदौर 4.योगेश्वर उर्फ योगेश पिता चैनसिहं टेकाम उम्र 19साल निवासी शिवकंठ नगर भारत तोल कांटे के पास मेडिकल के पीछे इंदौर, 5. गौरव राठोर पिता मांगीलाल राठोर उम्र 19 साल निवासी गुरु आर्शीवाद होटल के पास सावेंर रोड इन्दौर को धरदबोचा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीगणों से हथियार तलावर 2 नग, चाकू 2 नग, टामी 1 नग, चाबियों का गुच्छा 1 नग, पेचकस 1 नग जप्त कर, गिरफ्त में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 910/2018 धारा 399/402 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपीगणों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी शातिर बदमाश है, जिन्होने शहर के विभिन्न जगहो पर मोबाइल चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिसमे इनके पास से चोरी, लूट आदि के 14 संदिग्ध मोबाईल कीमती 1,40,000 रूपये तथा उक्त वारदातों में प्रयुक्त तीन मोटर सायकलें कीमतें 1,65,000 रूपये कुल मश्रुका 3,05,000 रूपये का बरामद किया गया है। उक्त बदमाशों से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिसने और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है ।




No comments:

Post a Comment