Saturday, September 1, 2018

24 घंटे में चोरी का माल सहित दो चोर, पुलिस थाना तिलकनगर गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2018- शहर में चोरी की वारदातों को रोकनें व इनमें लिप्त अरोपियों की पतारसी कर, अरोपियों से माल मश्रुका जप्त कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा चोरी के प्रकरण में 02 आरोपीयो को चोरी के माल-मश्रुका सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
       क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा थाना तिलकनगर पुलिस को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपियों तथा माल-मुलजिम की पतारसी करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए थाना तिलकनगर की पुलिस टीम द्वारा थाना तिलकनगर के अपराध क्रमांक 271/18 धारा- 457, 380 भा0द0वि0 में वोडाफोन टावर राजग्रही कालोनी से चोरी गये मश्रुका पावर केबल, फिडर केबल, एक्जास्ट फैन एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी करते हुए आरोपीगण 01. कुलदीप पिपलदे पुत्र कालुराम पिपलदे उम्र 23 साल निवासी न्यू इंदिरा एकता नगर थाना आजाद नगर व 02. सुनील पुत्र मांगीलाल केवडा उम्र 27 साल निवासी अमन नगर थाना आजाद नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह शराब का सेवन करने का आदि है। आरोपीगण बेलदारी पर मजदूरी का काम करते है, जिससे प्राप्त रूपयों से आरोपीगण अपने शराब आदि नशे के शौक पूरे नही कर पाते थे इसलिए आरोपीगण चोरी की वारदातों कों अंजाम देने लगे थे। आरोपी से उपरोक्त अपराध में चोरी गये वोडाफोन मोबाईल टावर के सेंट्रल रुम में रखे एसी का एक्जास्ट फैन, फिडर कैबल के 03 बंडल करीबन 60 मीटर एवं पावर केबल के 03 बंडल करीबन 30 मीटर को कुल मशरुका करीबन 20 हजार रुपये का बरामद किया गया।आरोपीगणो से अन्य चोरी की वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है । 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलकनगर उनि स्वराज डाबी, सउनि कात्यायनी शंकर मिश्रा, प्र.आर. प्रदीप बर्वे, आर. विश्वनाथ मालवीय,  आर. सौरभ सिंह, आर. दिलीप कन्नौजिया, आर. सुभाष राजौरिया की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment