Saturday, September 1, 2018

जन्माष्टमी के पर्व पर निम्नानुसार रहेगी यातायात व्यवस्था



इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2018- प्रतिवर्षानुसार मनाया जाने वाला जन्माष्टमी का पर्व इस बार दिनांक 03.09.2018 को मनाया जावेगा। इस अवसर पर इस्कॉन मन्दिर निपानिया पर भव्य आयोजन रहेगा एवं दर्शनार्थीयों की भीड भी अधिक रहेगी। दर्शनार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी :-
(1) जिसमें इस्कॉन मन्दिर जाने वाले दर्शनार्थी रेडिसन चौराहा से स्टॉर चौराहा, बैंक ऑफ बडौदा चौराहा होते हुये एडवांस एकेडमी स्कूल की सामने की सड़क से इस्कॉन मन्दिर जा सकेगे।
(2) चार पहियॉ वाहनों की पार्किंग तुलसीयाना गेट से अन्दर जाने वाली सड़क पर एक तरफ तथा एड़वान्स एकेडमी के सामने वाली सड़क पर एक तरफ की जा सकेगी।
(3) दो पहिया वाहनो के पार्किंग इस्कॉन मन्दिर मेनगेट से अन्दर बाये तरफ की जा सकेगी।
(4) वाहनों की संखया अधिक होने पर मेनगेट एवं तुलसीयाना गेट से मन्दिर की तरफ
सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जावेगा।
(5) इसीप्रकार बेस्ट प्राईज सर्विस रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का प्रवेश पानी की टंकी के पास से मन्दिर की तरफपूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। तथा सड़क के एक तरफ पार्किंग की जा सकेगी। इसी प्रकार बाम्बे हॉस्पिटल टी से एड़वांस एकेडमी की तरफ केवल मन्दिर में जाने वाले वाहन ही जाये जिससे अनावश्यक परेशानी से बचे।

इसी प्रकार दिनांक 02.09.2018 एवं 03.09.2018 को गोपाल मंदिर बांकेबिहारी मंदिर एवं यशोदामाता मंदिर में भगवान का श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्ठमी पर्व पर सांयकाल समय से ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ एकत्रित होती है, जिससे इन मंदिरों के सामने के मुखय मार्ग तथा आस-पास लगभग सभी प्रमुख मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। यातायात विभाग व्दारा उपरोक्त पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मंदिरों के सामने के मुखय मार्ग के साथ ही साथ आस-पास के सम्पूर्ण मार्गो पर दर्शनार्थियों के आवामन की सुविधा तथा सामान्य वाहन चालकों की सुविधा हेतु सांयकाल समय से यातायात का विशेष प्रबन्ध लगाया जावेगा जो सांयकाल समय 7 बजे से इन मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों के समाप्ति के बाद सामान्य आवामन होने तक निम्नानुसार यातायात के विशेष प्वाईन्ट व्यवस्था, आवश्यकतानुसार समय-समय पर मार्ग परिवर्तन व्यवस्था, समुचित स्थानों पर अस्थाई पार्किग व्यवस्था लगायी जाती है।
अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
1:- यशवंत रोड चौराहे राजवाडा चौक की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा ।
2:-रामलक्ष्मण बाजार से -यशोदामाता मंदिर की ओर प्रतिबंधित रहेंगें।
3:-निहालपुरा गली से- इमामबाडा की ओर प्रतिबंधित रहेंगें।
4:-गोराकुण्ड से -राजवाडा की ओर प्रतिबंधित रहेंगें।
5:-फ्रूट मार्केट/मृगनयनी से- राजावाडा की ओर प्रतिबंधित रहेंगें ।
6:-अर्पण नर्सिंग होम/महेश जोशी टी से -राजवाडा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे
7:-सुभाष चौक पानी की टंकी से-सुभाष चौक की ओर आवश्यकतानुसार वाहनों को प्रतिबंधित किया जावेगा । जवाहर मार्ग सुभाष मार्ग सामान्य आवामन यथावत चालू रहेगा।
पार्किग व्यवस्था :-
मंदिरों में दर्शन करने करने आने वाले श्रध्दालु अपने वाहन सुभाष चौक पानी की टंकी के पास बिल्डिंग पार्किंग, बजाज खाना चौक बिल्डिंग में पार्किंग, संजयसेतु पुल ,नगर निगम बिल्डिंग में वाहन पार्क कर,पैदल दर्शन हेतु आवागमन करेगें । आम वाहन चालकों एवं दर्शनार्थियों से अपील है कि वे इस दिवस एवं समय में यातायात विभाग व्दारा की गयी व्यवस्था के अन्तर्गत ही अपने वाहनों की पार्किग, आवागमन, सुनिश्चित कर व्यवस्था बनाने में यातायात विभाग का सहयोग प्रदान करें ।

No comments:

Post a Comment