इन्दौर-दिनांक
02 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र
के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक
01 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 40 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में
67 आरोपियों, इस प्रकार कुल 107 अपराधियों एवं असमाजिक
तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
04 आदतन व 11
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर
धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती,
07 गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 06 गैर जमानती, 07
गिरफ्तारी एवं 38 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर को 16.15 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर क्रिश्चय एमीनेंट स्कुल के मेन गेट के पास इन्दौर से
सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गली न 2 नंदर नगर निवासी मनीष पिता
मनोहर शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करइनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित
01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 सितंबर 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 17.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर यादव नगर इन्दौर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 24/1 यादव नगर निवासी अमर पिता स्व बालू
जी प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सें अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, उस्मान पिता सलीम खान, सुमित
पिता एसडी वडसकर, नीरज पिता सुरेंद्र कुमार रजक, धीरेंद्र
पिता सनद कुमार, अवनिश पिता योंगेंद्र, अभिषेश पिता
राजकुमार सिंह और दीपक पिता कुवंरसिंह, करणसिंह पिता संजीव कुमार, नीलेंद्र
पिता दिनेश वाजपेयी कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली
शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 सितंबर 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 15.55
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जानी वाले कुये स्वर्ण बाग कालोनी
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 16/4 संविद नगर इन्दौर निवासी गजेंद्र
पिता कमल सिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
19 आदतन व 20
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 02 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01
सितंबर 2018 को शहर में अपराध करने की
नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही
अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 20बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती,
13 गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 02 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 09 गैर जमानती, 13
गिरफ्तारी एवं 39 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 सितंबर 2018- पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास चौईथराम मंडी के पास और रेल्वे स्टेशन
के पास आम रोड पर सें अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 63/65 खान
कालोनी निवासी शारिक पिता मोहम्मद शेख और टी 19 रेल्वे माल गोदाम के पीछे मंहु
निवासी राजू उर्फ राज पिता चंद्र मोहन कुमायु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वाराआरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित
04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 सितंबर 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 01 सितंबर 2018 को 11.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नरसिंह मंदिर के पास मोती तबेंला
से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 61 लुनिया पुरा इन्दौर निवासी रवि पिता
दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरी जप्त की गई।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 01
सितंबर 2018 को 13.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई
मोहल्ला से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 62 भोई मोहल्ला
इन्दौर निवासी अनिल पिता प्रेमचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 01
सितंबर 2018 को 02.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुदामा नगर झोपड पट्टी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 3
महावार नगर इन्दौर निवासी अविनाश पिता प्रेमनारायण गुप्ता को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थानाबेटमा द्वारा कल दिनांक 01
सितंबर 2018 को 12.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम रावद देपालपुर रोड बेटमा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुरेश
पिता अनोखलाल पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment