·
·
पूछताछ में आरोपी के कब्जे से थाना महू
,विजय नगर व भवरकुआं क्षेत्र से चोरी की
गई मोटर सायकलें भी हुई बरामद
इन्दौर-दिनांक
02 सितम्बर 2018- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण
हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन
क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर
रख कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस
अधीक्षक महोदय पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं
श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना किशनगंज
द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की बुलैट सहित एक शातिर वाहन चोर को पकड़ने में सफलता
प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधयों पर अंकुश लगाने
के लिये एस.डी.ओ.पी. महूं श्री विनोद शर्मा द्वारा थाना प्रभारी किशनगंज व उनकी
टीम को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस थाना किशनगंज की टीम
द्वारा दिनांक 31.08.18 को उमरिया टोल नाका पर सघन चैंकिग की जा रही
थी, इसीदौरान रात्रि 12-1 बजे के आसपास एक संदिग्ध व्यक्ति
इन्दौर तरफ से बुलेट मो.सा. चलाकर आता दिखा जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका व
मो.सा. के कागजात के बारे मे पूछताछ करते आनाकानी करने लगा। पूछताछ पर उसने अपना
नाम पानसिह उर्फ मानसिह पिता बनसिह अलावा उम्र 26 साल निवासी
कांकडवा थाना टांडा जिला धार का होना बताया जिसने हिकमतअमली से पूछताछ पर उक्त
मो.सा. बुलेट को संजय नगर थाना राजेन्द्र नगर से चोरी करना बताया। बाद आरोपी के
कब्जे से लाल रंग की बुलेट 350 क्लासिक क्र एम.पी.-09/व्ही.बी.-7315 कीमती
160000 रु की जप्त की गयी। बदमाश का यह कृत्य धारा 41(1)(4),102
जाफौ 379 भादवि का पाया जाने से सिलसिला क्रमांक 01/18 धारा 41(1)(4),102 जाफौ ,379
भादवि का कायम किया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ के दौरान उसने इन्दौर के थाना महू,
थाना
विजय नगर व थाना भवरकुआँ क्षेत्र से भी गाड़िया चोरी करना स्वीकार किया है, जिस
पर आरोपी की निशादेही पर चोरी की गयी 3 मोटर सायकलें जप्त की गई है । इस
प्रकार कुल 04 मोटर सायकल कुल किमती 2,30,000/- रूपये
का मश्रुका जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस द्वारा आरोपी से अन्य
वाहन चोरी व वारदातोंके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम के उनि. के एस बामनिया, प्र.आर.
253 पन्नालाल तथा आर. 3403 गजेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका
रही
No comments:
Post a Comment