Sunday, September 2, 2018

चोरी की योजना बनाते हुऐ दो बदमाश, पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 02 सितम्बर 2018- शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र में सघन चैकिंग व प्रभावी गश्त कर अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुण व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूं श्री नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना किशनगंज द्वारा चोरी  की योजना बनाते हुए 02 बदमाशो को (नेशनल हाईवे) फोरलेन महाराणा ब्रिज के पास से मय औजार के पकडने में  महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 31.08.18 कि रात्रि को  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कुछ व्यक्ति फोरलेन महाराणा ब्रिज के पास चोरीकी नियत से छिपे है तथा आपस में चर्चा कर रहे थे कि आज उमरिया ग्राम में चोरी करना है। इस सूचना पर थाने से थाना प्रभारी किशनगंज करणी सिंह शक्तावत के द्वारा एक टीम का गठन किया गया जिसमें उनि.राजू सिंह चौहान ,सउनि. राजेश चौबे  , प्र.आर. 2831 राजेन्द्र , आर. 3112 सुमीत , आर. 3609 दीपक पाटीदार  व सैनिक योगेश को शामिल किया गया । 
टीम मुखबिर की सूचना पर से उसके द्वारा बताये गये स्थान फोरलेन महाराणा ब्रिज के पास पहुचें तो स्कुल के पीछे कुछ व्यक्ति छिपे दिखे व आपस में चर्चा कर रहे थे कि आज रात उमरिया ग्राम में चोरी करना है। पुलिस टीम को देखकर दोनो संदिग्ध भागने लगे जिन्हे घेराबन्दी कर पकड़ा गया। जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम 1.ठाकुर पिता तेरसिह बामनिया भील 30 साल निवासी गुराडीया थाना टांडा जिला धार 2. रवि पिता सुरेश अजनारिया भील 20 साल निवासी कोलियाबारी थाना टांडा जिला धार बताया। पुलिस द्वारा इनके पास से एक लोहे की टामी व एक रस्सी, एक पाना, एक पेचकस व छोटी टार्च आदि चोरी करने के लिये प्रयुक्त करने वाली सामग्री जप्त की गयी।   आरोपिया का यह कृत्य अपराध धारा 401 भादवि का पाया जाने से अपराध क्रमांक458/18 धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री करणी सिंह शक्तावत व उनकी टीम के उनि. राजू सिंह चौहान, सउनि. राजेश चौबे, प्र.आर. 2831 राजेन्द्र, आर. 3112 सुमीत, आर. 3609 दीपक पाटीदार तथा  सैनिक योगेश की सरहानीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment