Monday, July 16, 2018

कोदरिया में फौजी के घर हुई लूटका पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना बडगौंदा की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- पुलिस थाना बडगौंदा क्षेत्रातंर्गत दिनांक 22.06.18 को ग्राम कोदरिया मे मनीष फौजी का मकान विनायक विहार कालोनी मे निवासरत सुनील सीके नायब सुबेदार एम.सी.टी.ई. मंहु के मकान का दरवाजा खुलवाकर अज्ञात बदमाशों द्वारा नायाब सुबेदार व उनकी पत्नि के साथ डंडो, पत्थरों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर घर में रखे सेमसंग कंपनी का कम्प्युटर, दो मोबाईल, सोने के आभुषण व नगदी रूपयें लुटकर, न्यु गुराडिया रोड निवासरत्‌ मो वशीद की लोडेड वाहन पीकअप एमपी 09 जीई 9510 को चुराकर भाग गये थे। उक्त घटना की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक मंहु श्री नागेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी मंहु श्री अशोक उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी बडगौंदा श्री अरूण कुमार सोलंकी के नेतृत्व में थाना बडगौंदा, मंहु व किशनगंज से पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सुचना के आधार पर जिला धार के थाना टाडा व बाग के आदिवासी गिरोह का पता चला। पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरोह का पता लगाकर अज्ञात लुट व चोरी की घटना का पर्दाफाश किया। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर नाकाबंदी कर बदमाश पिंटु पिता बलम भील नरसिमा थाना टाडा को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की हैं। बदमाश के अन्य साथी बाजरा उर्फ बाजू भील, गुडिया उर्फ अनील उर्फ चमन भीम, करा उर्फ करण भील, सुरेश भील के बारें मे पुछताछ की जा रही हैं। आरोपी से चोरी के मश्रुका की जानकारी प्राप्त कर वह भी जप्त किया जायेगा। आरोपी से अन्य वारदातों के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडगौंदा श्री अरूण कुमार सोलंकी, सउनि के एस ठाकुर, सउनि मदनलाल परमार, प्रआर मुनेश, प्रआर सुरेश, प्रआर राकेश, आर राकेश, आर गोपाल राजावत, आर निरंजन, आर हितेश, आर रंजीत, आर सुभाष, आर रामेश्वर की महत्वपुर्ण व सराहनीय भुमिका रही।




No comments:

Post a Comment