Monday, July 16, 2018

दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना सराफा की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से, चोरी के तीन दोपहिया वाहन बरामद।



इन्दौर-दिनांक 16 जुलाई 2018- शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनको अंजाम देने वाले आरोपियों की पतासाजी कर, उनकी गिरफ्तारी कर चोरी गये माल मश्रुका की बरामदगी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरूप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना सराफा द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को तीन गाड़ियों सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री हरीश मोटवानी द्वारा थाना प्रभारी सराफा व उनकी टीम को गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के लिय निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस थाना सराफा की टीम द्वारा क्षेत्र में पुराने वाहन चोरो व संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। इस दौरान टीम द्वारा मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर दिनांक 15.07.18 को इमामबाड़े से 1. मो. सलमान पिता मो.जुबेर उम्र 22 वर्ष निवासी 6/1 कबूतरखाना नंदलालपुरा मस्जिद के पास थाना पंढरीनाथ इंदौर तथा 2. मोहम्मद बाबर पिता अब्दुल अजीज उर्फ मुन्ना भाई उम्र 26 वर्ष निवासी 57 कबूतरखाना इंदौर को चोरी की सफेद रंग की एक्टिवा क्रं एमपी-09/एसएस-3495 सहित पकड़ा गया। पूछताछ करने पर इन्होने दो अन्य मोटर सायकलें दो दिन पहले ही चोरी करना बतायी, जिसमें से एक थाना एमजी रोड़ क्षेत्र सिक्ख मोहल्ला से एवं थाना सदर बाजार क्षेत्र इमली बाजार कलाली के सामने से चुराना बताया। आरोपीगण उक्त चुरायी गयी मोटर सायकलों को बेचने की फिराक मे थे, जिन्हे बेचने के लिये इन्होने राम मार्ग पर नयी बिल्डिंग के पास गली में रखा था।  पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही पर ये दोनों मोटर सायकलें एक पेशन एक्स प्रो काले रंग की जिसका रजिस्ट्रेशन नं. एमपी-09/एनजेड/8357 तथा दूसरी मोटर सायकल सुपर स्पेलेन्डर ग्रे रंग जिसका रजिस्ट्रशन नं. एमपी-09/एनटी-6078 तथा सफेद रंग की एक्टिवा क्रं एमपी-09/एसएस-3495 बरामद की गयी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गयाहै, जिनसे अन्य वारदातों व वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना सराफा के उनि बुंदेलसिंह सुनेरिया, प्रआर. 1512 जितेन्द्रसिंह, प्रआर. 2833 नरेन्द्र, आर. 2828 बलराम, आर. 3611 रोहित तथा आर. 853 कमल यादव की सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment